दिवाली नज़दीक है और बाज़ारों में रौनक चरम पर है✨
मिठाई की दुकानों पर लगी लंबी कतारें, रसगुल्ला, लड्डू, बर्फी और पेड़े की खुशबू से पूरा माहौल मीठा हो गया है 🍬
लेकिन ज़रा संभलकर...!
त्योहार के मौसम में मिलावटी मिठाई की भरमार भी देखने को मिल रही है 😟
स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं — खोया और घी के सैंपल लिए जा रहे हैं।
👉 सलाह: मिठाई खरीदते समय दुकान की सफाई, ब्रांड और मिठाई की ताज़गी पर ज़रूर ध्यान दें।
त्योहार का स्वाद सुरक्षित और मीठा दोनों रहे ❤️
#दीपावली_स्पेशल #मिठाई_में_सावधानी #LucknowLive #FestivalVibes
#🪔दिवाली Coming Soon⌛ #🎁दिवाली गिफ्ट 🪔 #🙏राम राम जी #🙏 श्री राम