फॉलो करो
Ⓘ➳ͣͣ͢  ͫ️ͫ⃟ͫ❤️⃟🇵๏ᎥƳ𝐚Ƥⓡ𝐀t𝕒ρⓢᶤη𝑔H⍣⃟🇸⍣⃟ ⃟ ࿐⁩🕊
@poiyapratapsingh
684
पोस्ट
3,273
फॉलोअर्स
Ⓘ➳ͣͣ͢  ͫ️ͫ⃟ͫ❤️⃟🇵๏ᎥƳ𝐚Ƥⓡ𝐀t𝕒ρⓢᶤη𝑔H⍣⃟🇸⍣⃟ ⃟ ࿐⁩🕊
226 जण देख्या
1 घण्टा पेहली
♨️ आज का प्रेरक प्रसंग ♨️ !! समय का सदुपयोग !! ~~~~~~~~~ किसी गांव में एक व्यक्ति रहता था। वह बहुत ही भला था लेकिन उसमें एक दुर्गुण था वह हर काम को टाला करता था। वह मानता था कि जो कुछ होता है भाग्य से होता है। एक दिन एक साधु उसके पास आया। उस व्यक्ति ने साधु की बहुत सेवा की। उसकी सेवा से खुश होकर साधु ने पारस पत्थर देते हुए कहा- मैं तुम्हारी सेवा से बहुत प्रसन्न हूं। इसलिय मैं तुम्हे यह पारस पत्थर दे रहा हूं। सात दिन बाद मै इसे तुम्हारे पास से ले जाऊंगा। इस बीच तुम जितना चाहो, उतना सोना बना लेना। उस व्यक्ति को लोहा नहीं मिल रहा था। अपने घर में लोहा तलाश किया। थोड़ा सा लोहा मिला तो उसने उसी का सोना बनाकर बाजार में बेच दिया और कुछ सामान ले आया। अगले दिन वह लोहा खरीदने के लिए बाजार गया, तो उस समय महंगा मिल रहा था यह देख कर वह व्यक्ति घर लौट आया। तीन दिन बाद वह फिर बाजार गया तो उसे पता चला कि इस बार और भी महंगा हो गया है। इसलिए वह लोहा बिना खरीदे ही वापस लौट गया। उसने सोचा-एक दिन तो जरुर लोहा सस्ता होगा। जब सस्ता हो जाएगा तभी खरीदेंगे। यह सोचकर उसने लोहा खरीदा ही नहीं। आठवें दिन साधु पारस लेने के लिए उसके पास आ गए। व्यक्ति ने कहा- मेरा तो सारा समय ऐसे ही निकल गया। अभी तो मैं कुछ भी सोना नहीं बना पाया। आप कृपया इस पत्थर को कुछ दिन और मेरे पास रहने दीजिए। लेकिन साधु राजी नहीं हुए। साधु ने कहा-तुम्हारे जैसा आदमी जीवन में कुछ नहीं कर सकता। तुम्हारी जगह कोई और होता तो अब तक पता नहीं क्या-क्या कर चुका होता। जो आदमी समय का उपयोग करना नहीं जानता, वह हमेशा दु:खी रहता है। इतना कहते हुए साधु महाराज पत्थर लेकर चले गए। शिक्षा:- जो व्यक्ति काम को टालता रहता है, समय का सदुपयोग नहीं करता और केवल भाग्य भरोसे रहता है वह हमेशा दुःखी रहता है। सदैव प्रसन्न रहिये - जो प्राप्त है, पर्याप्त है। जिसका मन मस्त है - उसके पास समस्त है।। ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️ poiyapratapsingh #✌️जीवन की प्रेरणादायी सीख #🌼 सुविचार #📝 कहावत #👌 अच्छी सोच #👉 लोगों के लिए सीख
See other profiles for amazing content