#🚨स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती की बड़ी मुसीबत #🗞️25 सितंबर के अपडेट 🔴 #🆕 ताजा अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #🔴 क्राइम अपडेट वसंत कुंज नॉर्थ पुलिस के रडार पर स्वामी चैतन्यानंद के अलावा संस्थान के दस कर्मचारी भी रडार पर हैं। ये कर्मचारी वार्डन, शिक्षक और अन्य पदों पर कार्यरत हैं। पुलिस ने तीन वार्डन से पूछताछ भी की है और इनके बयान दर्ज कर छोड़ दिया है। जांच से जुड़े पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी स्वामी चैतन्यानंद करीब 12 साल से यहां था। इसलिए संस्थान पर उसकी पकड़ थी। इसकी वजह से छात्राओं को स्वामी चैतन्यानंद के पास जाने के लिए वार्डन, टीचर और प्रशासनिक पद पर बैठे कुछ लोग दबाव बनाते थे।आरोपी चैतन्यानंद के निशाने पर वह छात्राएं थीं, जिन्हें ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति मिली है। वह इन पर अलग-अलग तरह से दबाव बनाकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए बुलाता था। उसे ऐसा लगता था कि आर्थिक तौर पर कमजोर होने की वजह से छात्राओं को वह आसानी से अपने जाल में फंसा लेगा।