Karva Chauth 2025 News: आज करवाचौथ का पर्व मनाया जा रहा है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. पूरा दिन भूखा-प्यासा रहती है. ऐसे में कामकाजी महिलाओं के लिए उत्तराखंड सरकार ने करवा चौथ के मौके पर बड़ा तोहफा दिया है. सूबे की धामी सरकार ने महिला कर्मचारियों को छुट्टी की सौगात दी है. यानी आज उनको ऑफिस नहीं जाना होगा.
सचिव विनोद कुमार सुमन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, शुक्रवार को करवाचौथ पर प्रदेश के सभी शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, शासकीय प्रतिष्ठानों में महिला कर्मियों के लिए सार्वजनिक अवकाश होगा. जारी की गई अधिसूचना में लिखा गया है, ‘श्री राज्यपाल, उत्तराखंड राज्य के अधीन शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, शासकीय प्रतिष्ठानों में कार्यरत महिला कर्मिकों को प्रदेश भर में करवा चौथ पर्व हेतु दिनांक 10-10-2025 (शुक्रवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं.’
#🆕 ताजा अपडेट #📢 ताज़ा खबर 🗞️ #🪔वक्रतुण्ड संकष्टी 🌺