फॉलो करें
politic writer 43
@writermanish43
353
पोस्ट
503
फॉलोअर्स
politic writer 43
559 ने देखा
8 घंटे पहले
#😇 जीवन की प्रेरणादायी सीख जब अपने ही देश में ऐसे गद्दार और उनको सपोर्ट करने वाले बैठे हो तो दुश्मनों की क्या ही जरूरत हैपार्ट टाइम डॉक्टर फुल टाइम आतंकवादी। पढ़ाई और पेशा चाहे जो अपना ले,चेहरा और चरित्र कभी नहीं बदल सकता😐🤨
politic writer 43
543 ने देखा
17 घंटे पहले
पार्ट टाइम डॉक्टर फुल टाइम आतंकवादी। पढ़ाई और पेशा चाहे जो अपना ले,चेहरा और चरित्र कभी नहीं बदल सकता😐🤨दुखद खबर “ दिल्ली लाल किले के पास विस्फोट ” मेट्रो स्टेशन के गेट नं 1 के पास जबरदस्त धमाका, धमाका इतना तेज था कि आस - पास पूरी तरह से दहल गया। अब तक 8 लोगों की मौत की खबर है कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।😭🇮🇳 #RedFort #CarBlast #DelhiBlast #🥰 इमोशनल पल #🌸पॉजिटिव मंत्र #😇 जीवन की प्रेरणादायी सीख
politic writer 43
574 ने देखा
17 घंटे पहले
जब अपने ही देश में ऐसे गद्दार और उनको सपोर्ट करने वाले बैठे हो तो दुश्मनों की क्या ही जरूरत है, #polticelnews #politicalnewsupdates #popular #virelreels #❤️जीवन की सीख
politic writer 43
959 ने देखा
5 दिन पहले
बिहार में RJD के टिकट पर लड़ रहे खेसारी लाल यादव का मुंबई में टूटेगा 'घर', मिला अवैध निर्माण का सरकारी नोटिस #KhesariLalYadav #Mumbai #RJD #BiharElections #BiharPolitics बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 6 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. लेकिन उससे पहले राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार और अभिनेता खेसारी लाल यादव को महाराष्ट्र म्युनिसिपल कॉरपोरेशन से अवैध निर्माण का नोटिस मिला है. मीरा भायंदर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के भेजे गए नोटिस में कहा गया कि खेसारी लाल यादव का मीरा रोड पर घर है और उसमें अवैध निर्माण हुआ है. आगे कहा गया कि घर के अवैध हिस्से को इसी हफ्ते में तोड़ा जाएगा. खेसारी लाल यादव छपरा विधानसभा सीट से छोटी सिंह के खिलाफ चुनाव में उतरे हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी की अगुआई वाली एनडीए सरकार है. अक्टूबर में भोजपुरी सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव ने अपनी पत्नी चंदा देवी के साथ आरजेडी जॉइन की थी. खेसारी लाल यादव भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का नामी चेहरा हैं. ग्रामीण आबादी और युवाओं के बीच खेसारी लाल यादव बेहद लोकप्रिय हैं और बिहार चुनाव में उनकी लोकप्रियता का फायदा आरजेडी को मिल सकता है. पार्टी जॉइन करने के बाद खेसारी लाल यादव ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ एक तस्वीर शेयर की और ऐलान किया कि वह बिहार के छपरा से चुनाव लड़ेंगे. #rjd #polticalnews #bihar #🤓इलेक्शन मीम्स😆 #✔️राष्ट्रीय जनता दल
See other profiles for amazing content