रायपुर में 9 साल की मासूम का 5 दिन तक दुष्कर्म, दरिंदा गिरफ्तार
रायपुर राजधानी में 9 वर्ष की नाबालिक बच्ची से दुष्कर्म करने बाला दरिंदा अब्दुल सज्जाद अंसारी को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। आपको बता दूं कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र में 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था। आरोपी अब्दुल सज्जाद अंसारी (65) ने बच्ची को चॉकलेट और अन्य मिठाई का लालच देकर अपने साथ ले जाकर गंदा काम किया था। मामले का खुलासा तब हुआ जब बच्ची ने नहाते समय अपने दर्द की शिकायत अपनी चच्ची से की ओर परिजनों से पूछताछ करने पर सारी आपबीती सुनी।
परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
बच्ची ने बताया कि आरोपी उसे रोज अपने घर ले जाता ओर कपड़े उतार कर गंदा काम करता किसी को बताने पर मारने की धमकी देता था। 7 जनवरी से 11 जनवरी के बीच आरोपी ने बच्ची के साथ कई बार दुष्कर किया ।
आरोपी सहर के एक मुहल्ले में चूड़ी की दुकान लगता था और फिर बाद में बो बच्चों को बहलाने के लिए अपनी दुकान पर कुरकरे ओर चॉकलेट और अन्य मिठाई रखने लगा। बह इन्हीं का लालच देकर बच्ची को अपने साथ ले जाता था। परिजनों ने बताया कि 12 जनवरी को सुबह दर्द के कारण जमीन पर लेटी,दर्द से कराह रही थी। उसकी चाची ने उसे नहाते वक्त पूछताछ की, तब बच्ची ने पूरे मामले का खुलासा किया परिवार तुरंत सिबिल लाइन थाना पहुंच कर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज की।
#🆕 ताजा अपडेट #virel sp