ShareChat
click to see wallet page
*सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें..* *04 - जनवरी - 2026 - रविवार* 👇 =============================== *वेनेजुएला के राष्ट्रपति को अमेरिका लाया गया: डिटेंशन सेंटर में रखा जाएगा, ड्रग्स-हथियार तस्करी का केस चलेगा; अमेरिकी सैनिकों ने बेडरूम से पकड़ा था* *वेनेजुएला में होगा ट्रंप का शासन! अमेरिका में ही उठने लगे विरोध के स्वर; भारत ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी* *'मेरे दोस्त को छोड़ो, वरना...', मादुरो की गिरफ्तारी पर किम जोंग ने ट्रंप को दी कड़ी चेतावनी* *1* अमेरिका का वेनेजुएला पर हमला, राष्ट्रपति को पकड़ा, बेडरूम से पति-पत्नी को घसीटकर बाहर निकाला, ट्रम्प बोले- जो किया वह कोई और देश नहीं कर सकता *2* हाथों में हथकड़ियां, आंखों पर पट्टी.... अमेरिकी कब्जे में मादुरो, ट्रंप ने जारी की पहली तस्वीर *3* अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, वेनेजुएला अब हमारा कब्जा है। वहां की सत्ता चलाएंगे। ये तब तक रहेगा जब तक वहां शांति स्थापितन नहीं हो जाती *4* मीडिया रिपोर्टस में बताया गया है कि किम जोंग ने अमेरिकी कार्रवाई को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताते हुए ट्रंप को यहां तक चेताया कि यह टकराव विश्व युद्ध जैसी स्थिति पैदा कर सकता है। उन्होंने कहा कि अगर मादुरो को तुरंत रिहा नहीं किया गया, तो इसके गंभीर नतीजे हो सकते हैं। उन्होंने दावा किया कि अमेरिका की यह कार्रवाई सिर्फ वेनेजुएला ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की शांति के लिए खतरा है। *5* वाराणसी में राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आगाज, PM मोदी आज करेंगे उद्घाटन; हजार से अधिक खिलाड़ी लेंगे हिस्सा *6* भाजपा का दावा- राहुल गांधी वियतनाम के दौरे पर, कहा- विदेश जाकर भारत के खिलाफ जहर उगलते हैं; इसके पीछे क्या मकसद *7* सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी राष्ट्रविरोधी प्रचार के साथ विदेश यात्राओं के लिए बदनाम रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी जहां भी जाते हैं, वहां या तो किसी भारत विरोधी व्यक्ति से मुलाकात करते हैं या फिर भारत के खिलाफ बयान देते हैं। त्रिवेदी ने सवाल उठाया कि जब कांग्रेस शासित राज्यों में ही राहुल गांधी को बुलावा नहीं मिलता, तो विदेशों में उन्हें कौन आमंत्रित करता है। *8* अंडमान-निकोबार को केंद्र की सौगात, शाह ने 373 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का किया शिलान्यास-उद्घाटन *9* विदेश मंत्रालय (एमईए) ने वेनेजुएला की मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारतीय नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को वेनेजुएला की गैर-जरूरी यात्राओं से पूरी तरह बचने की सख्त सलाह दी है। *10* AIIMS के नियमों में बड़ा बदलाव: ऑनलाइन अपॉइंटमेंट वालों को ही तरजीह, बाकी मरीजों को करना पड़ेगा लंबा इंतजार *11* नए नियमों के तहत बिना ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के आने वाले मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। रेफरल मरीजों को खास प्राथमिकता इसलिए दी जा रही है, क्योंकि वे ऐसे मामले होते हैं जिनका इलाज दूसरे अस्पतालों में मुश्किल होता है। *12* कांग्रेस ने मनरेगा के खिलाफ नए वीबी-जी राम-जी एक्ट को लेकर 10 जनवरी से 25 फरवरी तक देशव्यापी 'मनरेगा बचाओ संग्राम' चलाने का एलान किया है। पार्टी का आरोप है कि नए कानून से रोजगार का अधिकार खत्म होगा और पंचायतों की भूमिका कमजोर पड़ेगी *13* कर्नाटक मुख्यमंत्री सिद्धारमैया बोले-मनरेगा हटाकर सरकार ने गांधी को दूसरी बार मारा, BJP और RSS महिला-दलित विरोधी; कांग्रेस 10 जनवरी से देशभर में आंदोलन करेगी *14* भाजपा बोली- अजित पवार अपने गिरेबान में झांकें, डिप्टी सीएम का जवाब– जो सिंचाई घोटाले के आरोप लगाते थे, उनके साथ सत्ता में हूं *15* शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने अजित पवार की एनसीपी को शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (एसपी) में विलय करने की सलाह दी है। राउत के मुताबिक, पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़ चुनाव में साथ आना इस विलय का संकेत है। *16* शिंदे बोले- ठाकरे बंधुओं का ‘मराठी मानूस प्रेम’ नकली, दोनों की नजर BMC की तिजोरी पर; फडणवीस ने कहा- मुंबई का मेयर मराठी-हिंदू ही होगा *17* देशभर में 2026 का पहला सुपरमून दिखा, चांद सामान्य से 14 गुना बड़ा और 30% ज्यादा चमकीला नजर आया *18* हैदराबाद में ज्वेलरी शॉप में पिस्तौल-कुल्हाड़ी लेकर घुसे बदमाश, दुकानदार अकेले ही दोनों से भिड़ा, लुटेरे ज्वेलरी से भरा बैग छोड़कर खाली हाथ भागे *19* न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय वनडे टीम का ऐलान, गिल कप्तान, श्रेयस और सिराज की वापसी; बुमराह-हार्दिक को रेस्ट, पहला मैच 11 जनवरी को *20* राजस्थान के 14 जिलों में घना कोहरा, MP में अगले 15 दिन शीतलहर का अलर्ट; कश्मीर-हिमाचल में बर्फबारी से तापमान 0° से नीचे =============================== #🆕Current అప్‌డేట్స్📢

More like this