राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस (National Voluntary Blood Donation Day) भारत में हर साल 1 अक्टूबर को मनाया जाता है।
इस दिन को मनाने का उद्देश्य स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और लोगों को जीवन बचाने के इस नेक कार्य के लिए प्रेरित करना है। इसे पहली बार 1975 में इंडियन सोसायटी ऑफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन एंड इम्यूनोहेमेटोलॉजी (Indian Society of Blood Transfusion and Immunohaematology) द्वारा मनाया गया था। यह दिन डॉ. जय गोपाल जॉली (Dr. Jai Gopal Jolly) के जन्मदिन को भी चिह्नित करता है, जिन्हें भारत में ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन का जनक माना जाता है। #राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस #📢1 अक्टूबर के अपडेट 📰 #🗞️🗞️Latest Hindi News🗞️🗞️ #🗞breaking news🗞 #aaj ki taaja khabar
