सुनो
तेरे लिबास से मोहब्बत की है तेरे अहसास से मोहब्बत की है
तू मेरे पास नहीं है फिर भी मैने तेरी याद से मोहब्बत की है
कभी तूने भी मुझे याद किया होगा मैंने उन लम्हों से मोहब्बत की है
जिन में हो सिर्फ तेरी और मेरी बाते मैने उन अल्फ़ाज़ से मुहब्बत की है
जो महकते हो तेरी मोहब्बत से मैने उन जज्बात से मोहब्बत की हैं
तुमसे मिलना एक ख्वाब सा है लगता है इसलिए मैने तेरे इंतजार से मोहब्बत की हैं... #💘 પ્રેમ 💘 #💝 લવ કોટ્સ #💏 ક્યૂટ કપલ 😍 #💖 રોમેન્ટિક સ્ટેટ્સ #😇 તારી યાદો
