प्रभु श्री राम के नाम सुमिरन की महिमा तो देखो की गुप्तचरों के मन का कपट जाता रहा , वो निष्कपट हो गए व प्रेम पुर्वक जोर जोर से प्रभु का गुणगान करने लगे, भूल ही गए कि रावण व श्री राम का बैर है और अपने असली राक्षसी वेश में आ गए, जैसे ही वानरों ने राक्षशों को देखा तो डर गए और तुरन्त उन्हें बन्दी बना कर वनराधीश सुग्रीव के पास ले आये।
जय श्री राम
##सुंदरकांड पाठ चौपाई📙🚩

