#✈️भारतीय वायुसेना का विमान क्रैश 😱 चेन्नई में विमान हादसा, भारतीय वायुसेना का ट्रेनर विमान क्रैश, पायलट ने समय रहते खुद को इजेक्ट कियाचेन्नई: भारतीय वायुसेना का एक ट्रेनिंग विमान शुक्रवार दोपहर चेन्नई के पास थंडालम बाइपास से लगे उपल्लम इलाके में क्रैश हो गया. यह एक सिंगल सीटर ट्रेनर एयरक्राफ्ट था जो अपनी रोज की तरह की ट्रेनिंग फ्लाइट पर निकला था. हादसा करीब 2 बजकर 50 मिनट पर हुआ. जैसे ही पायलट को पता चला कि विमान संभालना मुश्किल हो रहा है, उसने तुरंत इजेक्ट किया और पैराशूट की मदद से नीचे आ गया.विमान गिरने के बाद इलाके के लोग सबसे पहले मौके पर पहुंचे. उन्होंने पायलट को पानी दिया, सहारा देकर उठाया और बेसिक मदद की. चश्मदीदों के मुताबिक पायलट घबराया हुआ था लेकिन चोट से बच गया था. करीब आधे घंटे के अंदर वायुसेना का एक हेलिकॉप्टर वहीं सड़क पर उतरा और पायलट को तुरंत एयरबेस ले जाया गया. #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #📢 ताज़ा खबर 🗞️ #📢14 नवंबर के अपडेट 🗞️ #🎞️आज के वायरल अपडेट्स

