##सुंदरकांड पाठ चौपाई📙🚩
रावण गुप्तचरों से पूछ रहा है कि उस अभाग्यशाली विभीषण के बारे में बताओ जप मूर्ख लंका का राज्य त्याग कर शत्रु से मिल गया और अब जैसे गेंहू के साथ घुन पिसती है वैसे मारा जाएगा, और उन भोले भाले वानर भालुओं की फ़ौज के बारे में बताओ जो निष्ठुर काल की प्रेरणा से स्वतः ही मरने हेतु लंका की और चले आये हैं।
जय श्री राम

