लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा कि ये सरकार के फैसले होते हैं। अटल जी देशभक्त थे। पूरे देश को उन पर गर्व था। लेकिन देश के लिए राहुल गांधी की भावनाएं काफी शंकास्पद हैं। इंटरनेशनल साज़िशें या देश में दंगे करवाने की बात हो या 'टुकड़े-टुकड़े' की साज़िशें- यह थोड़ा शंकास्पद है। लेकिन अगर राहुल गांधी अपनी तुलना अटल जी से कर रहे हैं, तो मेरा उनके लिए बस एक सुझाव रहेगा कि भाजपा में शामिल हो जाइए। भगवान ने आपको भी जीवन दिया है और आप भी अटल जी बन सकते हैं।
#✈️आज भारत आ रहे रूसी राष्ट्रपति पुतिन
#🕌अजमेर दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी 💣 #😢दिग्गज BJP सांसद के पिता का निधन #🤯ICC ने हर्षित राणा को लगाई फटकार #✈️भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन ठप❗

