ShareChat
click to see wallet page
साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने शतक लगाया और भारत की जीत के हीरो बने. विराट जब अपने शतक को सेलिब्रेट कर ही रहे थे, तभी एक फैन मैदान में घुस आया और विराट के पैर छूने लगा. विराट ने उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन तब तक सिक्योरिटी वाले आ गए और वह उस फैन को बाहर ले गए. इसके बाद कहीं न कहीं फैंस के जहन में सवाल जरूर आया होगा कि इस तरह जो फैंस स्टेडियम में घुसते हैं उनके साथ क्या होता होगा? क्या उन्हें सजा मिलती होगी या फिर उन्हें छोड़ दिया जाता होगा? स्टेडियम में घुस आया था फैन क्रिकेट के खेल में फैन का मैदान पर घुसना मानो आम हो चुका है. भारत में क्रिकेट के प्रति इतनी दीवानगी है कि फैंस सोचे बिना ही अपने फेवरेट क्रिकेटर से मिलने के लिए मैदान में घुस जाते हैं. उनका इंटेशन भले ही किसी को हर्ट करने का ना हो, लेकिन ये अपने पसंदीदा क्रिकेटर से मिलने का गलत तरीका है, जिसे बोर्ड बिलकुल भी प्रमोट नहीं करता. हालांकि, आईसीसी या बीसीसीआई की ओर से इस तरह के मामलों के लिए कोई नियम तो नहीं है. मगर, आपने देखा ही होगा कि मैदान पर घुसने वाले फैन को सिक्योरिटी वाले घसीटकर मारते-पीटते हुए बाहर लेकर जाते हैं. इतना ही नहीं, स्टेडियम अथॉरिटी पुलिस से मदद ले सकती है और उस फैन को जेल भी भेज सकती है लग चुका है जुर्माना आमतौर पर तो स्टेडियम की सिक्योरिटी फैन को समझाकर ही जाने देती है. मगर, साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान एक भारतीय फैन पर तकरीबन 6.5 लाख रुपये का जुर्माना ठोका गया था. भले ही वो फैन काफी छोटा था, लेकिन फिर भी ये सजा दी गई थी. ऐसे में ये तय है कि यदि स्टेडियम अथॉरिटी चाहे, तो वह उस फैन पर जुर्माना ठोक सकती है. स्टेडियम को मिलता है डिमेरिट प्वॉइंट जाहिर बात है कि यदि कोई फैन मैदान के अंदर घुसता है, तो ये स्टेडियम की इमेज को खराब करता है. इस तरह की हरकतों पर ICC कड़ी निगरानी रखता है. चूंकि, फैंस का सीधे मैदान या पिच पर पहुंच जाना सिक्योरिटी से जुड़ा मामला है. ऐसी घटनाएं खेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं. इतना ही नहीं ग्राउंड को भी डिमेरिट प्वॉइंट दिए जाते हैं. अगर किसी ग्राउंड पर लगातार 3 बार ऐसा होता है, तो उस स्टेडियम को कुछ वक्त के लिए बैन कर दिया जाता है. #✈️इंडिगो फ्लाइट में 'मानव बम' की धमकी 🤯 #😢दिग्गज क्रिकेटर का 62 की उम्र निधन #🚨 जोधपुर: पुलिस थाने में हाई वोल्टेज हंगामा 🤯 #📲संचार साथी ऐप पर सियासी घमासान 😮 #⚖️दिल्ली ब्लास्ट: आमिर को 7 दिन की रिमांड 🚨
✈️इंडिगो फ्लाइट में 'मानव बम' की धमकी 🤯 - ೯u ಋ1 Rase ]మ్ मैदान में घुसने वाले फैंस के साथ क्या होता है? मिलती है सजा और स्टेडियम को भी होता है नुकसान ೯u ಋ1 Rase ]మ్ मैदान में घुसने वाले फैंस के साथ क्या होता है? मिलती है सजा और स्टेडियम को भी होता है नुकसान - ShareChat

More like this