ShareChat
click to see wallet page
#जय हनुमानजी 🙏🙏 #शनिदेव हनुमान जी कलियुग में भी वास कर रहे हैं. हनुमान जी कलियुग के देवता माने जाते हैं. हिंदू धर्म में बड़े भक्ति भाव से हनुमान जी की पूजा की जाती है. माना जाता है कि हनुमान जी की पूजा से जीवन के सभी दुख-दर्द दूर हो जाते हैं. साथ ही मान्यता ये भी है कि जो हनुमान जी की पूजा और भक्ति करता है, वो शनि देव के प्रकोप से बचा रहता है. हनुमान जी के भक्तों को शनि देव किसी भी प्रकार से परेशान नहीं करते. शनि देव ऐसा क्यों नहीं करते? इसके पीछे एक पौराणिक कथा है. आइए जानते हैं. पौराणिक कथा के अनुसार… पौराणिक कथा के अनुसार, शनि देव को अपनी शक्तियों पर घमंड था, क्योंकि वो जिस पर अपनी वक्र दृष्टि डालते उसका अहित हो सकता था. एक बार जब हनुमान जी जंगल में बैठकर श्रीराम नाम जप रहे थे. उसी समय वहां से शनि देव गुजर रहे थे. उन्होंने बजरंगबली को देखा तो सोचा उन पर वक्र दृष्टि डाली जाए, लेकिन हुमान जी वक्र दृष्टि से प्रभावित नहीं हुए. इस पर शनि देव को क्रोध आ गया और उन्होंने पवन पुत्र को ललकारा, लेकिन बजरंगबली ध्यान में लीन रहे. शनि देव जब देखा कि हनुमान जी उनको अनदेखा कर रहे हैं, तो वो और क्रोध में आ गए. शनि देव ने कहा अब मैं आपकी राशि में प्रवेश करने जा रहा हूं. हनुमान जी ने शनि देव को पूंछ में लपेटा इस पर बजरंगबली ने जवाब दिया कि आपको जहां जाना है जाइए. मुझे प्रभु की भक्ति करने दीजिए. इस पर शनि देव ने हनुमान जी की भुजा पकड़ ली, लेकिन बजरंगबली ने अपनी भुजा छुड़ा ली. इसके बाद शनि देव ने विकराल रूप धारण कर लिया और हनुमान जी की दूसरी बांह पकड़ने का प्रयास किया. इस पर हनुमान जी भी क्रोध में आ गए और उन्होंने शनि देव को पूंछ में लपेट लिया. इसके बाद शनि देव ने हनुमान जी से कहा कि आपके श्रीराम भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते. अपने आराध्य देव के बारे में ऐसी बात सुनने के बाद हनुमान जी का क्रोध और अधिक बढ़ गया. फिर उन्होंने पूंछ में लिपटे शनि देव को इधर-उधर पटकना शुरू कर दिया, जिससे शनि देव बुरी तरह घायल हो गए. फिर शनि देव को अहसास हुआ कि हनुमान जी कोई साधारण वानर नहीं हैंं. शनि देव ने मांगी क्षमा और दिया ये वचन शनि देव ने सभी देवताओं से सहायता मांगी, लेकिन कोई भी उनकी सहायता के लिए आगे नहीं आया. फिर शनि देव ने हनुमान जी से क्षमा याचना की. साथ ही कहा कि मैं आपकी छाया के पास भी कभी नहीं आऊंगा. तब हनुमान जी ने शनि देव से कहा आप मुझे वचन दो कि आप मेरे मेरे भक्तों को भी कभी सताएंगे. शनि देव ने ये वचन दे दिया. तभी से यह कहा जाता है कि शनि देव हनुमान जी के भक्तों को परेशान नहींं करते. 🌸💫जय श्री राम जी💫🌸
जय हनुमानजी 🙏🙏 - क्यों हनुमान जी के भक्तों को परेशान नहीं करते शनि देव? बजरंगबली ने तोडा था घमंड, पढ़़ें रोचक कथा FBIGRPI@ वृन्दावन की राधा परमात्याका स्वरुप सम्रुह @Ra0 शनि देव और बजरंगबली की कथा क्यों हनुमान जी के भक्तों को परेशान नहीं करते शनि देव? बजरंगबली ने तोडा था घमंड, पढ़़ें रोचक कथा FBIGRPI@ वृन्दावन की राधा परमात्याका स्वरुप सम्रुह @Ra0 शनि देव और बजरंगबली की कथा - ShareChat

More like this