#😮बड़ा हवाई हमला: 70+ ठिकानों पर बमबारी💣 स्ट्राइक ईगल, थंडरबोल्ट, अपाचे से अमेरिका का बड़ा हमला... ISIS के 70 से ज्यादा ठिकाने ध्वस्तअमेरिकी सेना ने सीरिया में ISIS के 70 से ज्यादा ठिकानों पर बड़ा हवाई हमला किया. यह 'ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक' 13 दिसंबर को मारे गए दो अमेरिकी सैनिकों और एक दुभाषिए का बदला है. F-15E स्ट्राइक ईगल, A-10C वारथॉग और AH-64E अपाचे का इस्तेमाल हुआ. शहीदों के नाम हथियारों पर लिखे गए थे.अमेरिकी सेना ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट (ISIS) के खिलाफ बड़ा सैन्य अभियान चलाया है. इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक रखा गया है, जो आयोवा राज्य (जिसे हॉकआई स्टेट कहा जाता है) के नाम पर है. यह हमला 13 दिसंबर को पाल्मीरा शहर में हुए ISIS हमले का बदला है, जिसमें दो अमेरिकी सैनिक और एक दुभाषिया मारे गए थे. #📹शॉर्ट अपडेट्स वीडियो 🎥 #📹 ट्रेंडिंग वीडियो #📹 वायरल वीडियो #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
00:10

