!!! श्री राधाकृष्ण वन्दना !!!
जिसके रक्षक मेरे श्रीराधेकृष्ण उसका क्या कोई कभी अहित करे.. जीवन के सभी सुख वो पाए जिस के सर पर मेरे श्री श्यामाश्याम अपने कल्याणकारी हाथ धरे.. विपदा,संकट सब कष्ट हरते अपने भक्तों के श्री राधेगोविन्द करते उनके सभी मनोरथ पूरे.. हे मेरे श्री राधिकामोहन मेरे श्रीजीगिरधारी बिन तुम्हारे नहीं कुछ भी अस्तित्व हमारा तुमसे पूर्ण हैं हम बिन तुम्हारे हम अधूरे..
जय जय श्रीराधेकृष्ण..
.. #राधे


