#निमंत्रण_संसारको_सम्मानकेसाथ पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब जी ने स्वयं को परमेश्वर सिद्ध करने के लिए अनेकों लीलाएं व चमत्कार किए। आज से लगभग 508 वर्ष पूर्व (मास माघ, शुक्ल पक्ष, तिथि एकादशी वि. स. 1575 सन् 1518 को) परमेश्वर कबीर बंदी छोड़ जी ने उत्तरप्रदेश के मगहर कस्बे से लाखों लोगों के सामने सशरीर सतलोक (ऋतधाम) को प्रस्थान किया था। इसी उपलक्ष्य में वर्तमान में कबीर परमेश्वर के अवतार संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में तीन दिवसीय अद्भुत भंडारे का आयोजन 27 से 29 जनवरी 2026 तक सतलोक आश्रमों में किया जा रहा है। जिसमें आप सभी सहपरिवार सादर आमंत्रित हैं।
🍀परमेश्वर स्वरूप सतगुरु रामपाल जी महाराज के सानिध्य में "परमेश्वर कबीर बंदी छोड़ जी के 508वें निर्वाण दिवस" के उपलक्ष्य में 27 से 29 जनवरी 2026 तक अमरग्रन्थ साहेब का 3 दिवसीय अखंड पाठ किया जा रहा है। मास माघ, शुक्ल पक्ष, तिथि एकादशी वि. स. 1575 सन् 1518 को परमेश्वर कबीर बंदीछोड़ जी ने मगहर कस्बे से सशरीर सतलोक प्रस्थान किया था। इसी उपलक्ष्य में सतलोक आश्रमों में विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इसमें निःशुल्क नामदीक्षा, रक्तदान शिविर, दहेज व आडंबर रहित आदर्श विवाह आदि का भी आयोजन किया जा रहा है। इस विशाल भंडारे में आप सभी सादर आमंत्रित हैं।
ऐसे धर्म भंडारों में भोजन ग्रहण करने से श्रद्धालुओं को मुक्ति प्राप्ति, पापों का नाश, सुख-समृद्धि व अगले जन्म में उत्तम फल प्राप्त होता है।


