🌹अधूरी हिम्मत🌹
🙏🙏🙏
मनकू बहुत ही आलसी छात्र था—तन से भी और मन से भी। अच्छे विचार उसके मन में जरूर आते, पर आलस के कारण वह उन्हें पूरा नहीं कर पाता था। पढ़ाई में अच्छा होने के बावजूद वह अपने अंदर छुपी क्षमता को पहचान ही नहीं पा रहा था।
मनकू नगर के सरकारी कॉलेज में बी.एस.सी. का छात्र था। इस साल सिलेबस बदल गया था, लेकिन कॉलेज के पुस्तकालय में नई किताबें अब तक नहीं आई थीं। गरीब परिवार से होने के कारण मनकू नई किताबें खरीद भी नहीं सकता था।
एक रात पढ़ते-पढ़ते मनकू के मन में विचार आया कि क्यों न प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर नई पुस्तकों की मांग की जाए। उसने पूरी रात सोचते हुए एक सुंदर पत्र तैयार भी कर लिया और पत्र को लेकर वह इतना उत्साहित था कि उसे नींद तक नहीं आई।
जैसे-तैसे सुबह होते ही वह जल्दी से कॉलेज गया, पर लेक्चर के दौरान भी उसका मन उसी पत्र में अटका था।
क्लास के बाद उसने अपने एक सहपाठी को पत्र के बारे में बताया, पर उसने टालते हुए कहा कि “इस साल तो हम वैसे भी निकल जाएंगे, तुम्हारे पत्र से क्या फर्क पड़ेगा।” मनकू ने जवाब दिया कि “भले ही इस साल न आएं, पर आने वाले छात्रों के लिए तो पहल होगी। और कौन जानता है, शायद इसी साल भी आ जाएं।” उसने अन्य छात्रों को भी बताया, पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। मनकू चाहता था कि कक्षा लीडर पत्र को प्रधानाचार्य तक पहुँचा दे, जबकि वह खुद जाकर भी दे सकता था—पर आलस और हिचकिचाहट उसे रोक रही थी।
वह बार-बार सोचता रहा, पर कदम आगे न बढ़ा सका। आखिरकार, दो-तीन लोगों की प्रतिक्रिया सुनकर वह चुप हो गया और पत्र वहीं उसके बैग में पड़ा रह गया। मनकू फिर वही गलती कर बैठा—सोच तो लिया, पर उसे पूरा करने की हिम्मत न जुटा पाया।
शिक्षा..
सिर्फ सोचने से सपने पूरे नहीं होते। जो कदम उठाने का साहस करता है, वही बदलाव लाता है। हिचकिचाहट और आलस सबसे बड़ी रोक हैं—इन्हें जीतकर ही हम अपने भीतर की असली शक्ति पहचान सकते हैं।
मंगलमय प्रभात
प्रणाम #✍️ जीवन में बदलाव #👌 आत्मविश्वास #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #👍 सफलता के मंत्र ✔️ #👍मोटिवेशनल कोट्स✌


