सुबह-सुबह अपने खेत की मटर से घुघरी बनाई. मज़े की बात ये है कि तेल भी अपने ही खेत की सरसों का था और आलू भी अपने ही खेत से आया था. एकदम निश्चिंत होकर खा रही हूँ क्योंकि मैं जानती हूँ कि इसमें कोई भी कीटनाशक नहीं डाला गया है.❤️🤓 #🍱 भारतीय खान-पान #🥗शुद्ध शाकाहारी भोजन #🥘भारतीय स्ट्रीट फूड😋 #🥑हेल्दी फूड


