#📢 ताज़ा खबर 🗞️ जानकारी के मुताबिक,राजस्थान के केकड़ी शहर में बैंक ऑफ बड़ौदा की एक शाखा में चोरों ने बेहद शातिराना तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया। पहले बैंक की छत तोड़ी, फिर लॉकर रूम में लगी मजबूत लोहे की सरियों को इलेक्ट्रिक कटर से काटा और इसके बाद लॉकर रूम में घुसकर एक-दो लॉकर तोड़ दिए। चोरों ने लॉकरों में रखा कीमती सामान चुरा लेगए। जानकारी के अनुसार कुल 110 तोला सोना चोरी हुआ है।


