#🪔बसंत पंचमी की शुभकामनाएं🙏🌸
आई रे आई,ऋतुराज है आई,
चारों ओर वसंत बहार है छाई,
भीनी भीनी सी ठंडक लगती है सुहानी,
खेतों में लहराती सरसों और मक्का की बाली,
हर तरफ है सुर संगीत का वादन,
माता सरस्वती का संगीतमय अभिवादन,
ऐसी है वसंत ऋतू की सौगात
सजी है धरती पर सुहावनी बारात..
"वसंत पंचमी पर हार्दिक शुभकामनाएँ...

