🌿🍇🌿🍇🌿🍇🌿
*🙏सादर वन्दे 🙏*
*🚩धर्म यात्रा 🚩*
*📍श्री तुलजा भवानी मदिर , तुलजापुर📍*
महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में स्थित तुलजापुर , एक ऐसा स्थान है ; जहाँ छत्रपति शिवाजी की कुलदेवी माँ तुलजा भवानी का मन्दिर स्थापित हैं ।तुलजा भवानी महाराष्ट्र के प्रमुख साढ़े तीन शक्तिपीठों में से एक है तथा भारत के प्रमुख इक्यावन शक्तिपीठों में से भी एक माना जाता है। मान्यता है कि शिवाजी को , खुद देवी माँ ने अपने हाथों से तलवार प्रदान की थी। अभी भी वह तलवार लंदन के संग्रहालय में रखी हुई है । ऐसी जनश्रुति है कि तुलजा भवानी माता की मूर्ति स्वयंभू है। मन्दिर में प्रवेश करते ही दो विशालकाय महाद्वार नजर आते हैं। इनके बाद
कल्लोल तीर्थ , जिसमें 108 तीर्थों के पवित्र जल का सम्मिश्रण है। इसके पश्चात थोड़ी ही दूरी पर गोमुख तीर्थ स्थित है । तत्पश्चात सिद्धिविनायक भगवान का मन्दिर स्थापित है |तत्पश्चात मुख्य कक्ष (गर्भ गृह) में माता की स्वयंभू प्रतिमा विराजमान है । गर्भगृह के पास ही एक चाँदी का पलंग स्थित है , जो माता के शयन ( निद्रा ) के लिए है।इस मन्दिर से जुड़ी एक जनश्रुति यह भी है कि यहाँ पर एक ऐसा चमत्कारिक ( चिंतामणि नामक ) पत्थर विद्यमान है , जिसके विषय में यह माना जाता है कि यह आपके सभी प्रश्नों का उत्तर सांकेतिक रूप में ‘ हाँ ’ या ‘ नहीं ’ में देता है।माना जाता है कि , छत्रपति शिवाजी किसी भी युद्ध के लिये जाने से पहले चिंतामणि के पास आकर अपने प्रश्नों का समाधान करने आते थे । शालीग्राम पत्थर से निर्मित यह मूर्ति वस्तुतः स्वयंभू मूर्ति मानी जाती है। इस मूर्ति के आठ हाथ हैं , जिनमें से एक हाथ से उन्होंने दैत्य के बाल पकड़े हैं तथा दूसरे हाथ से वे दैत्य पर त्रिशूल से वार कर रही हैं।यहाँ पर तीर्थयात्रियों के लिए विश्राम की व्यवस्था मन्दिर की प्रबंधन समिति के हाथों में है , जो यात्रियों के लिए निःशुल्क है। परिसर के बाहर भी कई निजी होटल व धर्मशालाएँ हैं।यात्री नागपुर या लातूर के रास्ते से भी यहाँ आ सकते हैं।तीर्थयात्री सोलापुर तक रेल से आ सकते हैं जो कि तुलजापुर से केवल 44 कि.मी. की दूरी पर स्थित है , लातूर से करीब 80 कि.मी. , पंढरपुर से करीब 120 कि.मी.दूर स्थित है
दक्षिण भारत या महाराष्ट्र प्रांत की यात्रा करते समय आप इस जागृत माॅं भवानी के दर्शन अवश्य करें जी
*आप भी धर्मयात्रा🚩 हेतु जुड़ सकते हैं ।
*धर्मयात्रा में दी गई ये जानकारियाँ , मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहाँ यह बताना जरूरी है कि , धर्मयात्रा किसी भी तरह की मान्यता , जानकारी की पुष्टि नहीं करता है ।*
*🙏शिव🙏9993339605*
🌿🍇🌿🍇🌿🍇🌿
#मंदिर दर्शन


