ShareChat
click to see wallet page
search
#जय श्री राम #जय श्री हनुमान 🕉️🐒 राम – हनुमान : भक्ति, विश्वास और समर्पण का शाश्वत बंधन हनुमान जी का पूरा जीवन भगवान श्रीराम के प्रति अडिग भक्ति का जीवंत उदाहरण है। राम जी हनुमान जी के लिए सिर्फ स्वामी नहीं थे, बल्कि जीवन का उद्देश्य थे। और हनुमान जी राम जी के लिए सिर्फ सेवक नहीं, बल्कि असीम शक्ति, विश्वास और रक्षा थे। 🌿 माता सीता की खोज में लंका जाना 🌿 समुद्र को एक छलांग में पार करना 🌿 रावण के अहंकार को तोड़ना 🌿 राम नाम के बल पर असंभव को संभव करना ये सब सिखाता है कि “जब शक्ति भक्ति से जन्म लेती है, तो उसे कोई रोक नहीं सकता।” हनुमान जी के ये अमर शब्द इस संबंध की गहराई बताते हैं: “मेरा शरीर हनुमान है, और मेरे हृदय के राजा राम हैं।” राम–हनुमान का संबंध सिर्फ दो देवताओं का नहीं, बल्कि एक ऐसा आदर्श है जो हमें सिखाता है: 🙏 सच्ची भक्ति 💪 आंतरिक शक्ति 🛡 अटूट विश्वास 🔥 निस्वार्थ सेवा 🕉️ राम नाम जीवन को दिशा देता है, और हनुमान भक्ति जीवन को शक्ति। जय श्री राम 🚩 जय हनुमान 🙏
जय श्री राम - ShareChat