ShareChat
click to see wallet page
search
🥗 पुरुषों की सेहत के लिए सुपरफूड्स: खाने का सही तरीका अंडे (Eggs): इन्हें उबालकर (Boiled) खाना सबसे फायदेमंद होता है। रोज़ाना 1-2 अंडे खाने से शरीर को विटामिन-D और प्रोटीन मिलता है। अखरोट (Walnuts): रात को 2-3 अखरोट पानी में भिगो दें और सुबह खाली पेट इनका सेवन करें। यह ओमेगा-3 फैटी एसिड का बेहतरीन स्रोत है। कद्दू के बीज (Pumpkin Seeds): इन्हें हल्का भून (Roast) लें और शाम को स्नैक्स की तरह खाएं। इनमें मौजूद जिंक और मैग्नीशियम सीधे तौर पर पुरुषों के स्वास्थ्य को सपोर्ट करते हैं। लहसुन (Garlic): सुबह खाली पेट लहसुन की 1-2 कलियां हल्के गुनगुने पानी के साथ लें। यह ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मदद करता है। अनार (Pomegranate): रोज़ाना एक कटोरी ताज़ा अनार के दाने खाएं या इसका जूस पिएं। इसके एंटीऑक्सीडेंट्स कोशिकाओं को सुरक्षित रखते हैं। हरी पत्तेदार सब्जियां (Leafy Greens): पालक या अन्य हरी सब्जियों को सलाद या कम तेल में पकाकर खाएं। इनका फोलेट शरीर के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। बेरीज (Berries): स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी या जामुन को दही या ओट्स के साथ नाश्ते में शामिल करें। सीफूड (Salmon & Oysters): यदि आप मांसाहारी हैं, तो हफ्ते में 1-2 बार ग्रिल्ड मछली या सीफूड का सेवन कर सकते हैं, जो जिंक और ओमेगा-3 से भरपूर होते हैं। ⚠️ ज़रूरी सूचना (Disclaimer) केवल जागरूकता के लिए: यह जानकारी सामान्य जानकारी और शिक्षा के उद्देश्य से साझा की गई है. डॉक्टर की सलाह लें: इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह या इलाज का विकल्प न मानें. विशेषज्ञ परामर्श: अपनी डाइट या जीवनशैली में किसी भी बदलाव से पहले हमेशा डॉक्टर से सलाह ज़रूर लें. #MensHealth #SpermHealth #HealthyDiet #NutritionTips #MensWellness #FitnessIndia #HealthyLifestyle #Superfoods #⚕️आरोग्य #🌿आयुर्वेदा #👨‍⚕️साध्या हेल्थ टिप्स #🎓जनरल नॉलेज #😇डोकं चालवा
⚕️आरोग्य - स्पर्म (शुक्राणु) बढ़ाने वाला सबसे बढ़िया खाना सैल्मन 31ই ओमेगा 3 फैटी एसिड विटामिन डी, कोलीन , प्रोटीन ज़िंक कद्ददू के बीज अखरोट लहसुन ज़िंक, मैग्नीशियम ओमेगा ३५, एंटीऑक्सीडेंट एलिसिन पत्तेदार सब्जियां ٤٢ সামুন अनार एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन सी एंटीऑक्सीडेंट फोलेट visuamind 3D स्पर्म (शुक्राणु) बढ़ाने वाला सबसे बढ़िया खाना सैल्मन 31ই ओमेगा 3 फैटी एसिड विटामिन डी, कोलीन , प्रोटीन ज़िंक कद्ददू के बीज अखरोट लहसुन ज़िंक, मैग्नीशियम ओमेगा ३५, एंटीऑक्सीडेंट एलिसिन पत्तेदार सब्जियां ٤٢ সামুন अनार एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन सी एंटीऑक्सीडेंट फोलेट visuamind 3D - ShareChat