#🪔बसंत पंचमी की शुभकामनाएं🙏🌸
सरस्वति महाभागे विद्ये कमललोचने।
विद्यारूपे विशालाक्षि विद्यां देहि नमोऽस्तुते॥
ज्ञान, विद्या, संगीत, कला और विज्ञान की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती जी की उपासना के पावन पर्व बसंत पंचमी की समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
माँ सरस्वती की कृपा से आप सभी के जीवन में ज्ञान का प्रकाश, सृजनशीलता और सतत प्रगति का संचार हो, यही मंगलकामना है।

