हे रामचंद्र कह गए थे—कलयुग में हंस दाना तरसेगा और कौआ मोती पाएगा। आज वही हाल भारतीय T20 टीम में दिखता है, जहाँ शानदार फॉर्म में होने के बावजूद संजू सैमसन को बाहर बैठाया जा रहा है और आउट ऑफ फॉर्म गिल पर भरोसा कर उन्हें ओपनिंग का प्रेशर दिया जा रहा है। फैसले टीम को संकट में डाल रहे हैं। T20 फॉर्मेट में सच में बेहतर कौन है—संजू या गिल? ❤️ #🏏 बेस्ट क्रिकेट मोमेंट्स #😍संजू सैमसन #🔥 टीम इंडिया 🇮🇳


