ShareChat
click to see wallet page
search
असली शंकराचार्य का अपमान 2004 दिवाली वाले दिन गिरफ्तारी झूठे केस लगाकर आज जिन कांग्रेसी और उनके चमचों को तथाकथित शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के साथ हुई घटना में हिन्दू धर्म का अपमान नजर आ रहा है, तो मैं भी एक बात बताना चाहता हूं शायद यह बात सुनकर चमचों को मिर्ची थोड़ी ज्यादा तीखी लगेगी गौरतलब है कि नवंबर 2004 में कांग्रेस के सत्ता में आने के कुछ महीनों के भीतर ही दिवाली के मौके पर असली शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती को हत्या के एक केस में गिरफ्तार करवाया गया था दिवाली पूजन भी नहीं करने दिया था जिस वक्त गिरफ्तारी की गई थी, तब वह 2500 साल से चली आ रही त्रिकाल पूजा की तैयारी कर रहे थे गिरफ्तारी के बाद उन पर अश्लील सीडी देखने और छेड़खानी जैसे घिनौने आरोप भी लगाए गए थे?? पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने खुलासा किया था कि सोनिया गांधी ने जानबूझकर हिन्दुओं को नीचा दिखाने के लिए शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती को गिरफ्तार करवाया था??? प्रणब मुखर्जी ने अपनी किताब ‘थे the collison years 1996-2012’ में इस घटना का जिक्र करते हुए लिखा, ”मैं इस गिरफ्तारी से बहुत नाराज था और कैबिनेट की बैठक में मैंने इस मसले को उठाया भी था!! मैंने सवाल पूछा कि क्या देश में धर्मनिरपेक्षता का पैमाना सिर्फ हिन्दू संत-महात्माओं तक ही सीमित है? क्या किसी राज्य की पुलिस किसी मुस्लिम मौलवी को ईद के मौके पर गिरफ्तार करने की हिम्मत दिखा सकती है?” सोनिया गैंडी द्वारा शंकराचार्य जयेन्द्र सरस्वती महाराज को गिरफ्तार करवाने का सबसे बड़ा कारण शंकराचार्य जी महाराज के द्वारा तमिलनाडु और उसके आसपास के शहरों में ईसाई मिशनरी द्वारा हिन्दुओं के धर्म परिवर्तन पर की जा रही साजिशों के खुलासे थे, क्योंकि सोनिया गांधी उन लोगों की समर्थक थी जो यह हिन्दू कन्वर्जन करवा रहे थे अब जिन हिन्दुओं को लग रहा हो कि कांग्रेस का हृदय परिवर्तन हो गया है और वह हिन्दूओं की भावनाओं का सम्मान कर रही है तो यह बात सुनकर समझ जाना कि कांग्रेस का असली मकसद है क्या.....? आप भूल सकते हो बाकी हम भूलने वालों में नहीं है कांग्रेस से नफरत करते थे नफरत करते हैं और नफरत करते रहेंगे उसी प्रकार जिस प्रकार कांग्रेस हिन्दुओं से नफरत करती थी करती है और करती रहेगी #मोदी फैन क्लब #पॉलिटिक्स #🌍भारतीय इतिहास📚 #सामाजिक समस्या इसलिए जय श्री राम