onupdatehub आइए,सरकार ने एक नया आधार मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य पहचान की जांच को तेज, सुरक्षित और आम लोगों के लिए आसान बनाना है। इस ऐप की मदद से लोग अपने मोबाइल फोन में ही अपनी डिजिटल पहचान रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर साझा कर सकते हैं।
🔴नया ऐप, पुराने mAdhaar ऐप की जगह बायोमेट्रिक फैसिलिटी के साथ ज्यादा सिक्योर होगा।
🔴ऐप की मदद से यूजर्स स्मार्ट फोन पर ही अपना मोबाइल नंबर या एड्रेस अपडेट कर सकेंगे।
🔴नए ऐप में यूजर अधिकतम 5 यानी अपने पूरे परिवार का आधार प्रोफाइल एक्सेस कर सकेंगे।
🔴नए ऐप से AADHAAR अपडेट या करेक्शन के लिए फिजिकल डॉक्युमेंट या फोटोकॉपी की जरूरत नहीं।
@Online UpdateHub | बजरंगकम्प्यूटर|सार्वजनिकसेवाएं
#AdhaarApp #sarthiapp #sarthiantitheft #mobileantitheft #mobilebusiness #mobileapp #newapp #collage #REVOLUTION #onupdatehub_फॉलो करें और सबको भेजें।


