#श्री हरि विष्णु #शुभ गुरुवार
अनंत शेष पर विराजमान श्रीहरि 🌊 | सृष्टि के पालनहार
क्षीरसागर की लहरों पर,
शेषनाग की छाया में,
योगनिद्रा में लीन भगवान श्रीविष्णु —
जहाँ से सृष्टि का सृजन, पालन और संतुलन होता है 🙏✨
यह दृश्य हमें स्मरण कराता है कि
👉 ईश्वर शांत भी हैं और सर्वशक्तिमान भी।
👉 धैर्य और संतुलन ही जीवन का आधार है।


