#⚖️1984 सिख विरोधी दंगे: सज्जन कुमार हुए बरी 📰 1984 सिख विरोधी हिंसा मामला: जनकपुरी केस में सज्जन कुमार बरी
दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े जनकपुरी हिंसा मामले में पूर्व कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद सज्जन कुमार को बरी कर दिया है। अदालत ने कहा कि अभियोजन पक्ष उनके खिलाफ आरोपों को संदेह से परे साबित नहीं कर सका।
कोर्ट के मुताबिक़ ऐसा कोई ठोस प्रमाण सामने नहीं आया, जिससे यह साबित हो सके कि 1 नवंबर 1984 को सज्जन कुमार घटनास्थल पर मौजूद थे या किसी गवाह ने उन्हें वहां देखा था। अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि केवल किसी का पूर्व सांसद होना या अन्य मामलों में नाम जुड़ना, इस केस में दोषी ठहराने का आधार नहीं बन सकता।
विशेष न्यायाधीश ने कहा कि अदालत पीड़ितों और उनके परिवारों की पीड़ा को समझती है, लेकिन न्यायिक फैसला भावनाओं के बजाय सबूतों के आधार पर ही दिया जाता है।
हालांकि, सज्जन कुमार फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं और 1984 की हिंसा से जुड़े अन्य मामलों में उम्रकैद की सज़ा काट रहे हैं।
#1984SikhRiots #SajjanKumar #DelhiCourt #IndianJudiciary #BreakingNews #PoliticalNews #IndiaNews #Justice #🆕 ताजा अपडेट #🗞️पॉलिटिकल अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #🌐 राष्ट्रीय अपडेट


