ShareChat
click to see wallet page
search
सत्य और अहिंसा की लड़ाई लड़ने वाले एवं भारतीय स्वतंत्रता आदोंलन के अहिंसक नेता शहीद महात्मा गॉंधी जी की 78 वी पुण्यतिथि पर मैं आप को कोटिशः नमन तथा विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ.शहीद महात्मा गॉंधी जी का जन्म गुजरात के पोरबंदर नामक स्थान में हुआ था.शहीद महात्मा गॉंधी की माताजी का नाम पुतलीबाई जी तथा पिताजी का नाम करमचंद गाँधी जी था.शहीद महात्मा गॉंधी जी ने देश की आज़ादी के लिए तमाम अहिंसक आदोंलन तथा सत्याग्रह किया जैसे नमक सत्याग्रह,सविनय अवज्ञा आदोंलन आदि.भारत की आज़ादी के लिए शहीद महात्मा गॉंधी जी ने 8 अगस्त 1942 ई को मुम्बई के गोवलिया टैंक से "करो या मरो" का नारा देकर अग्रेजो के खिलाफ बिगुल फूंक दिया तथा अग्रेजो भारत छोड़ो का नारा देकर अन्तिम आदोंलन शुरू किया.इस आदोंलन की शुरुआत मुम्बई अधिवेशन से हुई.इस आदोंलन के शुरू होने के बाद अग्रेज डर गए तथा उन्होंने महात्मा गॉंधी जी सहित तमाम नेताओं को 9 अगस्त 1942 ई को नजरबंद कर दिया.इस आदोंलन में 940 लोग मारे गए तथा 1630 लोग घायल हुए जबकि 60229 लोगों ने गिरफ्तारी दी थी.इस आदोंलन में विधार्थीयो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तो वही सरकारी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए.इस आदोंलन के दौरान राममनोहर लोहिया जी,जयप्रकाश नारायण जी जैसे नेता उभर कर सामने आये.इस आदोंलन ने देश के नेताओं तथा जनता को एकजुट कर दिया तथा परिणामस्वरूप 15 अगस्त 1947 ई को हमारा देश आजाद हुआ और 30 जनवरी 1948 ई को शाम 5.17 मिनट पर नई दिल्ली के बिरला हाऊस में जब महात्मा गॉंधी जी प्रार्थना सभा करने जा रहे थे जिनका नारा था "ईश्वर अल्लाह तेरो नाम,सबको सन्मति दे भगवान" उसी समय आप की गोली मारकर कर हत्या कर दी गई.आप की हत्या आर.एस.एस के एक कार्यकर्ता नाथूराम गोडसे ने गोली मार कर की थी.आप का अन्तिम वाक्य "हे राम" था.आप को आप की पुण्यतिथि पर एक बार पुनः नमन करता हूँ.शत् शत् नमन🇮🇳🇮🇳🇮🇳😢😢😢🙏 ##viral #🇮🇳मेरा भारत, मेरी शान #🥰मोटिवेशन वीडियो #🌞 Good Morning🌞 #mahatma gandhi
#viral - ShareChat
00:15