राष्ट्रीय मतदाता दिवस की मैं आप जागरूक भारतीय मतदाताओं को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां देता हूं।निर्वाचन लोकतंत्र का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उत्सव होता है तथा निर्वाचन के लिए लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।विश्व में भारत जैसे सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदान को लेकर कम होते रुझान को देखते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाने लगा जिसे पहली बार 2011 में मनाया गया था।2011 में मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री डां एस.वाई.कुरैशी जी थे।आप का कार्यकाल 30 जुलाई 2010 से 10 जून 2012 तक था जबकि वर्तमान मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार जी है।आप का कार्यकाल 26 जनवरी 2029 तक है।आप हरियाणा के मुख्य सचिव और 1989 बैंच के I.A.S अधिकारी है।भारत में मतदान कराने की जिम्मेदारी चुनाव आयोग की होती है जो एक स्वतंत्र एवं संवैधानिक निकाय है।चुनाव आयोग देश में स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनावों का संचालन करता है।चुनाव आयोग का प्रावधान मुख्य रूप से संविधान के अनुच्छेद 324 में किया गया है।चुनाव आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 ई को संविधान के अनुसार किया गया था। भारत के चुनाव आयोग में तीन प्रमुख पदाधिकारी होते हैं (1) मुख्य चुनाव आयुक्त (2) दो अन्य चुनाव आयुक्त। महामहिम राष्ट्रपति जी चुनाव चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति करते है जिसकी सिफारिश वर्तमान प्रधानमंत्री,गृहमंत्री और लोकसभा में विपक्ष के नेता की समिति करती है। चुनाव आयोग की प्रमुख शक्तियां और कार्य निम्न है। (1) लोकसभा,राज्यसभा और विधानसभा के चुनावों का संचालन करना। (2) राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनावों का संचालन करना। ( 3) राजनीतिक दलों को मान्यता देना और चुनाव चिन्हों का आवंटन करना। (4) मतदाता सूची का निर्माण और निगरानी करना। (5) आचार संहिता लागू करना (Model Code of Conduct) (6) निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित विवादों का निपटारा करना।
#उत्तर प्रदेश #🥰मोटिवेशन वीडियो #🌞 Good Morning🌞 ##viral #🇮🇳 राष्ट्रीय मतदाता दिवस 🖕🏻हार्दिक शुभकामनाएं💐
✌️🏻national voter day 💐
🌷 गठन 25 जनवरी 1950🌷
00:30

