यकीन हो कि न हो बात तो यकीन की है,
हमारे जिस्म की मिट्टी इसी जमीन की है,
मेरे वतन के सभी लोग भाई-भाई हैं,
ये दूरियों की सियासत किसी कमीन की है।।
सभी का खून शामिल हैं यहां की मिट्टी में,हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई,हिन्दुस्तान किसी एक मजहब का देश थोड़ी है।
मैं मर जाऊं तो मेरी एक अलग पहचान लिख देना, लहू से मेरी पेशानी पे हिन्दुस्तान लिख देना।।
हम लोग शुरू से लेकर अंत तक केवल भारतीय है।।
वो मिट्टी के बेटे,जो वापस न लौटे!😭😭🫡🫡🫡🙏
🇮🇳भारत माता की जय🇮🇳
🇮🇳जय हिन्द जय भारत🇮🇳
Republic day Vibes 🫡🫡🫡🇮🇳🇮🇳🇮🇳🙏🙏🙏
#🇮🇳 देशभक्ति #🇮🇳मेरा भारत, मेरी शान #🥰मोटिवेशन वीडियो #🌞 Good Morning🌞 #👍 डर के आगे जीत👌
01:08

