ShareChat
click to see wallet page
search
आदित्य धर की #dhurandhar ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रखा है। फिल्म की कहानी और कलाकारों की एक्टिंग के साथ-साथ किरदारों की भी तारीफ हो रही है। फिल्म में ऐसे कई किरदारों की भरमार है जो असल जिंदगी से प्रेरित हैं। फिल्म की कहानी भी 1999 के कंधार विमान के अपहरण के बाद भारत के खुफिया ऑपरेशन, ल्यागी गैंग वॉर और रियल लाइफ जासूसों के अलावा भारतीय संसद पर हमले और 26/11 की घटनाओं को भी शामिल किया गया है। 'धुरंधर' में जहां हमजा बने रणवीर सिंह और रहमान डकैत के रोल में अक्षय खन्ना ने भरपूर तारीफें बटोरी हैं, तो वहीं एक और किरदार भी सुर्खियों में रहा है। ये है जावेद खनानी का किरदार, जिसे एक्टर अंकित सागर ने निभाया है। फिल्म में तो जावेद खनानी को एक कॉमिक और फन लविंग किरदार के तौर पर दिखाया गया है, पर असल जिंदगी का खनानी ऐसा नहीं था। जावेद खनानी, अल्ताफ खनानी का भाई था। दोनों ही पाकिस्तान के सबसे बड़ी मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क के मास्टरमाइंड माने जाते थे। वो असल जिंदगी में बहुत ही खूंखार और खौफनाक इरादों वाले थे। हाल ही अंकित सागर ने जावेद खनानी का रोल प्ले करने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात की। जब अंकित सागर से पूछा गया कि जावेद का किरदार निभाने से पहले वह उनके बारे में क्या जानते थे, तो उन्होंने कहा, 'मुझे किरदार के बारे में कुछ नहीं बताया गया था, और ऑडिशन के लिए मुझे बस कुछ डायलॉग दिए गए थे। मुझे किरदार का बैकग्राउंड समझ नहीं आया, लेकिन डायलॉग बहुत अच्छे थे। बाद में, जब बात बनी, तो आदित्य धर ने मुझे जावेद खनानी और उसकी असली पर्सनैलिटी के बारे में बताया। तब मुझे एहसास हुआ कि रहमान डकैत और एसपी असलम चौधरी जैसे ये सभी किरदार असल जिंदगी के हैं।' #dhurandhar movie #movie dhurandhar #🔴 રાજકીય ટ્રેન્ડ્સ #🗞️पॉलिटिकल अपडेट #🌐 राष्ट्रीय अपडेट
dhurandhar movie - 1BEHIND IALKIES BEHIND TALKIES : : हवाला   किंग जावेद   खनानी ISI का हिंदुस्तान को खोखला करने में नहीं छोड़ी कोई कसर , मिली थी दर्दनाक मौत behindtalkies com BEUNDIALNES 1BEHIND IALKIES BEHIND TALKIES : : हवाला   किंग जावेद   खनानी ISI का हिंदुस्तान को खोखला करने में नहीं छोड़ी कोई कसर , मिली थी दर्दनाक मौत behindtalkies com BEUNDIALNES - ShareChat