ShareChat
click to see wallet page
search
"""गलती तो आप से हुई है योगी जी 👉जिस उम्र में लोग सिनेमा और क्रिकेट के मजे ले रहे होते हैं,, उस उम्र में उसने सब त्याग कर सन्यास की राह पकड़ी👇 हमने तो 2017 से पहले का वो दौर भी देखा है, जब सड़कों पर दौड़ा दौड़ा कर विधायक मार दिए जाते थे (राजू पाल), मां और बेटी को हाइवे से खींच कर एक साथ बलात्कार कर दिया जाता था(बुलंद शहर), एक पत्रकार को इसलिए जिंदा जला दिया गयो क्योंकि उनसे तत्कालीन सरकार के एक मंत्री के खिलाफ सच बोलने का साहस किया (शाहजहांपुर),, दो दलित बेटियों का सामूहिक बलात्कार कर के लाशों को दहशत फैलाने के लिए पेड़ो पर टांग दिया जाता था(बदायूं),, एक ब्राह्मण की बहु बेटियों किस तरह से सड़कों पर घुमाया गया कि रूह कांप जाए (इटावा) एक पुलिस वाले का कालर पकड़ कर जबरन घसीट कर जेल में ठूंस दिया गया क्योंकि उसने सरकार के एक पालतू कुत्ते को AK 47 के साथ गिरफ्तार किया था (शैलेन्द्र सिंह), एक विधायक की दिन दहाड़े 400 गोली मार कर उसकी चोटी तक काट ली गई (कृष्णानंद राय) एक गरीब की खाल उधेड़ कर थाने के सामने फेंक दिया (अतीक अहमद), लगातार 5 दिनों तक हिंदुओं का नरसंहार करवाता रहा एक विधायक(मुख्तार अंसारी मऊ), तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती जी की जान बचाने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी जिसे फर्रुखाबाद की सड़कों पर सपाई गुंडों ने गोलियों से छलनी कर दिया(ब्रह्मदत्त द्विवेदी) और ना जाने कितने अनगिनत किस्से जो पुलिस के फाइलों में दर्ज नही हो सके 👇गलती तो आप से हुई है योगी जी 👉जिस उम्र में लोग सिनेमा और क्रिकेट के मजे ले रहे होते हैं,, उस उम्र में उसने सब त्याग कर सन्यास की राह पकड़ी,, आप ने क्यों अतीक को मरवाया,, उमेश पाल राजू पाल जैसे लोगों को सड़को पर दौड़ा कर ही तो मरवा रहा था,लोगों की खाल उधेड़ कर पुलिस चौकी के सामने ही तो फेकवा रहा था,, गरीबों का घर ही तो कब्ज़ा करवा रहा था आप ने क्यों मरवाया मुख़्तार को एक विधायक की हत्या करवा के चोटी ही तो कटवाया था, कोतवाली में ताला ही तो लगवाया था, ज़ज़ को धमका कर फैसला ही तो लिखवाया था आप ने औरों की तरह क्यों नही अपने फूल बेचने वाली बहन को करोड़ों अरबों रूपए की मदद की आप क्यों नही करोना काल में अपनी प्रज़ा को छोड़ कर अपने पिता जी की अंतिम चिता पर नही गए आप ने क्यों नही सरकारी नौकरिया घूस लेकर भर्ती की खुली छूट दी आप ने क्यों शिक्षा माफिया कुशवाहा की 300 करोड़ की सम्पति जप्त की आप ने क्यों सरकारी कर्मचारियों को दफ्तर समय से आने का आदेश जारी किया आप ने क्यों हमें काशी अयोध्या मथुरा का सपना दिखाया आप ने क्यों सहरों के नाम बदले रहने देते मुगलों के नाम पर आखिर बाद में यही तो होना है आप ने क्यों अवैध मादरसों पर ताला लगवाया,, आतंकवादी ही तो पढ़ रहे थे पढ़ने दिए होते आप ने क्यों मस्जिदों से लाउड स्पीकर उतरवाया चिल्लाने देते गांव फाड़कर आप ने क्यों एम्स, फर्टीलाज़ार हवाई अड्डों सड़को का जाल बिछवाया रहने देते गड्ढे में चलने की आदत तो हो ही गई थी आप ने क्यों महिलाओं बेटियों ब्यापारियों को सुरक्षा दी लूटने देते इज्जत और दौलत ये उत्तरप्रदेश की जनता है इन्हे अँधेरे में रहने की आदत पड़ गई थी ये बीस घंटे बिजली बर्दाश्त नही कर पाएंगे ,इन्हे अच्छा लगता है कोई गुंडा इनकी माँ बहन को छेडे, ये ऐसे मुख्यमंत्री के आदि हो चुके हैं जो बलात्कार पर कहे लड़के हैँ गलतियां हो जाती हैँ इन्हे अतीक के कुत्ते के साथ हाथ मिलाने वाला cm चाहिए अतीक को कुत्ता बनाने वाला नही इन्हे सैफई महोत्सव में सरकारी खजाना लुटाने वाला cm चाहिए कुम्भ मेला कराने वाला नही आप किसका साथ देने चले हैँ...? योगी जी, इसका आप को अंदाजा नही है ये पांच पांच किलो अन्न पर धर्म बदलने वाले लोग हैं इनका स्वाभिमान केवल जाति देख कर जगता है धर्म और देश देख कर नही.. आप ने जो इस प्रदेश की जनता के लिए किए हैं उसका ये कभी आभार व्यक्त नही करेंगे जय सनातन, जय श्री राम भारत माता की जय 🙏🙏🚩💕 #सामाजिक समस्या #पॉलिटिक्स #योगी फैन क्लब उत्तर प्रदेश सरकार #मोदी योगी फैन क्लब #🙏👑👌 योगी फैन क्लब🕉️🔱🎀🥇 @🚩[卐] 𝙍𝙞𝙩𝙪_ 𝙗𝙖𝙟𝙥𝙖𝙞 [卐] @ 🇮🇳$HR££ (सनातनी हिन्दू)🚩