ShareChat
click to see wallet page
search
RTE नियमों में बड़ा बदलाव | SA News Chhattisgarh #cg #cg news #cg news #chattisgarh #छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है। नए नियमों के अनुसार अब RTE के तहत छात्रों का दाखिला सीधे कक्षा पहली में ही होगा। इससे पहले तक यह व्यवस्था नर्सरी और केजी कक्षाओं में भी लागू थी, लेकिन अब प्रारंभिक कक्षाओं को इससे बाहर कर दिया गया है। सरकार के इस फैसले का छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने कड़ा विरोध किया है। एसोसिएशन का कहना है कि नर्सरी और केजी बच्चों की बुनियादी शिक्षा की नींव होती है। यदि इन कक्षाओं को RTE से बाहर रखा गया, तो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को शुरुआती शिक्षा से वंचित होना पड़ेगा। एसोसिएशन के पदाधिकारियों का तर्क है कि पहली कक्षा में सीधे प्रवेश लेने वाले बच्चों को पहले से स्कूल वातावरण की आदत नहीं होती, जिससे पढ़ाई में परेशानी आ सकती है। साथ ही निजी स्कूलों पर भी इसका असर पड़ेगा, क्योंकि नर्सरी और केजी से ही छात्रों की संख्या तय होती है। वहीं शिक्षा विभाग का मानना है कि नई व्यवस्था से नियमों में स्पष्टता आएगी और RTE के क्रियान्वयन में आसानी होगी। सरकार का कहना है कि पहली कक्षा से शिक्षा को अनिवार्य करने से बच्चों की औपचारिक पढ़ाई एक समान स्तर से शुरू होगी।
cg - SANEWs ೪ಂಿದ அரி 0 छत्तीसगढ़ ಲಣ  NEWS UPDATE RTE নিযমী ম ব্রভা बदलाव प्रदेश भर के निजी स्कूलों में RTE प्रवेश केवल पहली कक्षा से, प्राइवेट स्कूलों ने जताया विरोध Follow Us On : @SANewsChannelcG SA News chhattisgarh] SANewsain SANEWs ೪ಂಿದ அரி 0 छत्तीसगढ़ ಲಣ  NEWS UPDATE RTE নিযমী ম ব্রভা बदलाव प्रदेश भर के निजी स्कूलों में RTE प्रवेश केवल पहली कक्षा से, प्राइवेट स्कूलों ने जताया विरोध Follow Us On : @SANewsChannelcG SA News chhattisgarh] SANewsain - ShareChat