ShareChat
click to see wallet page
search
दुनियाभर में आज यानी 27 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय महामारी तैयारी दिवस (International Day of Epidemic Preparedness) मनाया जा रहा है। पूरी दुनिया अब तक कोरोना जैसी भयानक महामारी से जूझ रही है। तीन साल पहले आए इस वायरस का आज तक प्रकोप जारी है। ऐसे में कोरोना की वजह से उत्पन्न हुए हालातों को देखते हुए इस दिवस को मनाने की शुरुआत की गई थी। देश- दुनिया की सरकारों, स्वास्थ्य संगठनों और आम लोगों को किसी भी तरह की महामारी से बचाव और उससे जुड़ी तैयारियों को लेकर और उससे जुड़ी तैयारियों को लेकर प्रेरित करने के उद्देश्य से दो साल पहले इस दिन की शुरुआत की गई थी।साल 2019 में चीन से आए इस भयानक वायरस ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा दिया था। ऐसे में महामारी से बने इस हालात को देखते हुए सबसे पहले 27 दिसंबर, 2020 को महामारी की तैयारी का पहला अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया गया। वहीं, इस साल 27 दिसंबर को तीसरा अंतर्राष्ट्रीय महामारी तैयारी दिवस मनाया जा रहा है।इस सिलसिले में 7 दिसंबर, 2020 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने एक प्रस्ताव पारित करते हुए 27 दिसंबर को महामारी की तैयारी का अंतरराष्ट्रीय दिवस घोषित किया था। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने महामारी की रोकथाम, तत्परता और सहयोग पर जोर देने के लिए इस दिन की घोषणा की थी संगठन और संयुक्त राष्ट्र सभा द्वारा इस दिन को मनाने का मकसद सभी देशों को महामारी से बचाव के प्रेरित करना ही नहीं, बल्कि आम जन को इसे लेकर जागरूक करना भी है।तीन साल से जारी कोरोना के प्रकोप ने इस दिन को मनाने की प्रेरणा दी थी। कई देशों में इस दिन को सिर्फ कोरोना महामारी को रोकने के लिए ही नहीं, बल्कि भविष्य में किसी भी महामारी से लड़ने के लिए अपनी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए भी मनाया जाता है। इसके अलावा यह दिन विभिन्न राष्ट्रों को एक साथ आने और संभावित महामारियों के कोरोना से बने हालात को देखते हुए कोरोना और अन्य किसी भी महामारी से लड़ने की तैयारी के मकसद से इस दिन की शुरुआत की गई थी। इस दिन का उद्देश्य लोगों को ऐसी महामारी की रोकथाम, बचाव और इससे लड़ने के लिए प्रेरित और जागरूक करना है। विश्व स्वास्थ्यखिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए एक मंच भी प्रदान करता है। साल 2019 में आए कोरोना वायरस ने लोगों के जीवन पर काफी प्रभाव डाला है। बीते कुछ दिनों से दुनियाभर में एक बार फिर कोरोना को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। कोविड-19 के नए वेरिएंट ने फिर से तबाही मचानी शुरू कर दी है। इसलिए यह बेहद जरूरी है कि कोरोना की रोकथाम के लिए मास्क,टीकाकरण और दूरी का पालन किया जाए। #जागरूकता दिवस
जागरूकता दिवस - २७ दिसंबर ऋऋषङ् आज कादिन अंतरराष्ट्रीय महामारी तैयारीदिवस 8 8 Day (Tnternational 0f Epidemic Preparedness) २७ दिसम्बर२०२०को सर्युक्त राष्ट्रकी और सेख्रथम अंतरराष्वीयमहयामारी तैयारीदिवस मनायाथयाा इसै अंतरराष्ीयमहामारी तत्परतादिवसभी कह्याजञाताहै। संयुक्त राष्ट्र ने यह दिवस मनाने का प्रस्ताव ११ दिसंबर, २०२० को पारित किया।  यह दिवस मनाने का कारण कोविड १९ महामारी से उपजी स्थितियां रहीं | कोविड दौर में कई देश महामारी से संभल नहीं सके। इसीलिए संयुक्त GK राष्ट्र ने संभावित महामारियों से निपटने के लिए इस दिवस को GIIS मनाने का निर्णय किया है। यह दिवस हमें असहाय लोगों तक General एक लचीली और मजबूत स्वास्थ्य प्रणाली बनाने केलिए प्रेरित Knowlledge करता है। @gknews विस्तृत जानकारी के लिए विजिट करें- gknews wwW.gk-ryas co Totivatonakrllseos kgaspot com ; २७ दिसंबर ऋऋषङ् आज कादिन अंतरराष्ट्रीय महामारी तैयारीदिवस 8 8 Day (Tnternational 0f Epidemic Preparedness) २७ दिसम्बर२०२०को सर्युक्त राष्ट्रकी और सेख्रथम अंतरराष्वीयमहयामारी तैयारीदिवस मनायाथयाा इसै अंतरराष्ीयमहामारी तत्परतादिवसभी कह्याजञाताहै। संयुक्त राष्ट्र ने यह दिवस मनाने का प्रस्ताव ११ दिसंबर, २०२० को पारित किया।  यह दिवस मनाने का कारण कोविड १९ महामारी से उपजी स्थितियां रहीं | कोविड दौर में कई देश महामारी से संभल नहीं सके। इसीलिए संयुक्त GK राष्ट्र ने संभावित महामारियों से निपटने के लिए इस दिवस को GIIS मनाने का निर्णय किया है। यह दिवस हमें असहाय लोगों तक General एक लचीली और मजबूत स्वास्थ्य प्रणाली बनाने केलिए प्रेरित Knowlledge करता है। @gknews विस्तृत जानकारी के लिए विजिट करें- gknews wwW.gk-ryas co Totivatonakrllseos kgaspot com ; - ShareChat