ShareChat
click to see wallet page
search
इंडिगो का बड़ा ऐलान: गंभीर रूप से प्रभावित यात्रियों को मिलेगा 10,000 रुपये का वाउचर देश की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन इंडिगो ने हाल की उड़ान गड़बड़ियों के बाद संचालन सामान्य होने की घोषणा की है और प्रभावित यात्रियों के लिए मुआवज़े का नया ऐलान किया है। इंडिगो ने बताया कि ✈ जिन यात्रियों को इस संकट से ‘गंभीर रूप से प्रभावित’ माना गया है, उन्हें 10,000 रुपये का ट्रैवल वाउचर दिया जाएगा। ✈ जिन यात्रियों की उड़ानें यात्रा से 24 घंटे पहले रद्द हुई थीं, उन्हें 5,000 से 10,000 रुपये तक का मुआवज़ा मिलेगा। ✈ ये सभी वाउचर अगले 12 महीनों में इंडिगो की किसी भी भविष्य की उड़ान में इस्तेमाल किए जा सकेंगे। एयरलाइन की ओर से यह भी कहा गया कि सभी रद्द उड़ानों के रिफंड की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अधिकांश रकम ग्राहकों के खातों में पहुंच चुकी है और बाकी जल्द ही भेज दी जाएगी। इंडिगो ने माफ़ी मांगते हुए कहा कि 3, 4 और 5 दिसंबर को यात्रा कर रहे कई यात्री एयरपोर्ट पर घंटों फंसे रहे और भीड़भाड़ के कारण बुरी तरह प्रभावित हुए। --- Hashtags: #IndiGo #IndiGoFlights #FlightUpdate #TravelNews #AviationUpdate #BreakingNews #IndiaNews #TravelAlert #IndiGoCompensation #✈️इंडिगो क्राइसिस को HC ने बताया संकट ⚖️ #✈️Indigo: सरकार सख्त, हाई लेवल जांच का आदेश😮 #🆕 ताजा अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #🌐 राष्ट्रीय अपडेट
✈️इंडिगो क्राइसिस को HC ने बताया संकट ⚖️ - IndiGo 6 Jaoedkhan इंडिगो का बड़ा ऐलानः गंभीर रूप से प्रभावित यात्रियों को मिलेगा १०,००० रुपये का वाउचर IndiGo 6 Jaoedkhan इंडिगो का बड़ा ऐलानः गंभीर रूप से प्रभावित यात्रियों को मिलेगा १०,००० रुपये का वाउचर - ShareChat