इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के लिए खिलाड़ियों की मिनी नीलामी आज है. मिनी ऑक्शन 10 फ्रेंचाइजियों के लिए 77 खिलाड़ियों की स्लॉट्स के लिए होने वाला है. इस ऑक्शन में कुल खर्च की सीमा 237.55 करोड़ रुपये रखी गई है. आगामी सीजन 26 मार्च को शुरू होना है और इसका खिताबी मुकाबला 31 मई को खेला जाएगा
स्वाइप कर जानिए IPL 2026 ऑक्शन के लिए किस टीम के पास कितना पैसा है...
#IPL2026 | #IPLAuction | #MiniAuction | #ATCard | #ipl


