ShareChat
click to see wallet page
search
कितने लोगों को गुनहगार ना होने के बाबजूद सजा भोगने पर मजबूर होना पड़ा , अब समय आगया हमे अपने देश में शांति और सौहार्द का वातावरण चाहिए वह ऑटो सिटी एक्ट का विरोध करना हीहोगा। क्यों कि इसकी आड़ में सामान्य वर्ग प्रताड़ित किया जा रहा है । सब से अधिक भूमि के अतिक्रमण से संबंधित केस हैं । हमे हिम्मत करके जो झूठे केस में बंद है उनको मोरल सपोर्ट देना होगा और उनके लिए न्याय की लड़ाई निष्पक्ष होकर लड़नी होगी। इसी तरह आरक्षण की व्यवस्था 10 वर्ष तक के लिए की गई थी लेकिन आज आरक्षण के कारण योग्य रोड़ों पर घूम रहे हैं और आयोज्ञों के हाथों में महत्वपूर्ण बाग डोर है । हर क्षेत्र में देखिए। सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए व्यवस्थाओं को ठीक करना बहुत जरूरी है और इस पर एक बहुत लंबी बहस होने की आवश्यकता है और धरातल पर ठोस कार्य करने की भी आवश्यकता है। व्हाट्सएप और फेसबुक पर नहीं ग्राउंड लेवल पर। #🌻 सकारात्मक सोच #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💝तेरा इंतज़ार