देर रात्रि मोतिहारी जिले के शोभितापुर गाँव में पहुँचकर श्री सुरेंद्र राय मुखिया जी की पुत्री और हमारे अनन्य सहयोगी दीपक जी की बहन कुमारी सोनी के विवाह समारोह एवं प्रीतिभोज में शामिल होना एक भावुक और आत्मीय अनुभव रहा। बेटी की विदाई का पल हर परिवार के लिए भावुक होता है—उस वातावरण में माता-पिता के चेहरे पर गर्व, स्नेह और थोड़ी सी चिंता साफ दिखाई देती है। सोनी को आशीर्वाद देते हुए मन में यही कामना रही कि ईश्वर उसके नए जीवन को खुशियों, सम्मान और प्रेम से भर दे।
ईश्वर दोनों नवदंपतियों को जीवनभर सुख, समृद्धि और अटूट साथी भाव का आशीर्वाद दें।
#Rajesh Ranjan Pappu Yadav #🗞️पॉलिटिकल अपडेट #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🆕 ताजा अपडेट #📰 बिहार अपडेट


