इंडिगो संकट पर बड़ा अपडेट: हालात अब लगभग सामान्य – नागरिक उड्डयन मंत्रालय
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव समीर कुमार सिन्हा ने बताया है कि इंडिगो संकट अब काफी हद तक नियंत्रण में है और हालात सामान्य होने लगे हैं।
सचिव ने कहा कि इंडिगो ने आज 1,800 से ज़्यादा उड़ानें संचालित की हैं, जो लगभग सामान्य संचालन के बराबर है। इसके अलावा एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, स्पाइसजेट और अकासा जैसी अन्य एयरलाइंस भी अपनी पूरी क्षमता के साथ काम कर रही हैं।
सामान को लेकर बड़ी राहत वाली ख़बर—
90% यात्रियों का लगेज पहुंच चुका है, और बाकी सामान अगले 24 घंटे में यात्रियों के पते पर भेज दिया जाएगा।
सचिव के अनुसार, जिन यात्रियों की उड़ानें प्रभावित हुई थीं, उन्हें रिफंड भी जारी कर दिया गया है।
---
#इंडिगो_अपडेट #AviationNews #FlightStatus #IndiGoAirlines #CivilAviation #TravelUpdates #BreakingNews #IndiaNews #PassengersUpdate #✈️Indigo: सरकार सख्त, हाई लेवल जांच का आदेश😮 #😮इंडिगो की 450 फ्लाइट्स कैंसिल✈️ #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #🆕 ताजा अपडेट #🌐 राष्ट्रीय अपडेट


