ShareChat
click to see wallet page
search
#जय श्री कृष्ण 🛐जो मनुष्य अपने दुखों को कृष्ण को सौंप दे, उसका जीवन हल्का हो जाता है।🛐 🌠दुःख हर व्यक्ति के जीवन में आते हैं—कभी भावनात्मक, कभी आर्थिक, कभी रिश्तों से जुड़े। समस्या तब बढ़ती है जब हम उन्हें अपने भीतर दबाकर रखते हैं। परंतु कृष्ण को सब कुछ सौंप देने का अर्थ है—मन को भारमुक्त कर देना। जब व्यक्ति श्याम के सामने अपने दर्द को स्वीकार करता है, अपनी व्यथा को खोलकर रख देता है, तब आधा बोझ वहीं समाप्त हो जाता है। क्योंकि कृष्ण केवल ईश्वर नहीं, एक सखा भी हैं—जो आपके मन की हर बात सुनता है, समझता है, और बिना कुछ कहे आपको राहत देता है। दुख सौंपने का मतलब यह नहीं कि समस्याएँ तुरंत खत्म हो जाएँगी, बल्कि यह कि उनका भार अब अकेले नहीं उठाना पड़ेगा। कृष्ण आपको सहन करने की शक्ति, समझदारी और धैर्य प्रदान करते हैं। और जब मन हल्का होता है, तब समस्याओं का समाधान भी स्पष्ट दिखने लगता है। यही कारण है कि कृष्ण को अपना दुख बता देना भी एक तरह की भक्ति है।🌠 🌹🌹राधे राधे 🌹🌹
जय श्री कृष्ण - bhakti fan post bhakti fan post - ShareChat