ShareChat
click to see wallet page
search
#राधे राधे #राधाष्टमी #राधाष्टमी #राधाष्टमी 🌹 🪷 ||श्रीराधा अष्टमी की मंगल बधाई || 🪷 श्रीराधा एवं श्रीकृष्ण दो नहीं अपितु एक दूसरे से सदैव अभिन्न हैं। शास्त्रों एवं तत्वज्ञानी महापुरुषों का मत है, कि उन परम ब्रह्म श्रीकृष्ण की चेतना शक्ति और आह्लादिनी शक्ति का नाम ही श्रीराधा है। राधा-कृष्ण को जिसने भी पाया एक दूसरे से अभिन्न एक रूप ही पाया। अर्थात् राधा को पाया तो कृष्ण को भी पाया और कृष्ण को पाया तो राधा को भी पाया। उन लीला पुरूषोत्तम भगवान श्रीकृष्ण का माधुर्य, उनकी चितवन, उनका श्रृंगार, उनका हास-विलास, उनकी चपलता, उनकी निश्छलता, उनका संगीत, उनका नृत्य, उनका शील, उनकी लज्जा, उनकी करुणा, उन कृष्ण में समाहित इन सब उच्चतम गोपी भावों का नाम ही तो राधा है। इन सभी भावों के बिना उन मधुराधिपति श्रीकृष्ण का कोई अस्तित्व भी नहीं। इसीलिए भक्तों ने राधा के बिना श्याम आधा अथवा बिन राधा, श्याम आधा को गाया है। लीला करने के उद्देश्य से ही वो लीलाधर एक से दो रूप हो जाते हैं। बाहरी चक्षुओं से वो दो ही नजर आते हैं परन्तु तत्वतः राधा-कृष्ण एक ही रूप हैं। श्रीराधा अष्टमी का पावन पर्व आप सभी के लिए शुभ एवं मंगलमय हो। 🪷 जय जय श्री राधे 🪷 =========================
राधे राधे - राधाष्टमीं की बधाईं राधाष्टमीं की बधाईं - ShareChat