इंडिगो ने अब तक 610 करोड़ रुपये रिफ़ंड किए – उड़ानों की स्थिति तेज़ी से सामान्य
नागर विमानन मंत्रालय ने इंडिगो के हालिया ऑपरेशनल संकट पर बड़ा अपडेट दिया है। मंत्रालय ने बताया कि देशभर में उड़ानों की स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है और इंडिगो का प्रदर्शन भी धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है।
मंत्रालय के अनुसार—
रद्द और बेहद लेट हुई फ्लाइट्स के सभी रिफ़ंड का काम पूरा करने के लिए सख़्त निर्देश जारी किए गए थे।
इंडिगो ने अब तक कुल 610 करोड़ रुपये यात्रियों को वापस कर दिए हैं।
यात्रियों की सुविधा के लिए रीशेड्यूलिंग पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।
प्रभावित रूटों पर किराए में अनियमित बढ़ोतरी रोकने के लिए हवाई किराए की सीमा भी लागू की गई है।
साथ ही, एयरलाइन को आदेश है कि सभी यात्री सामान 48 घंटे के अंदर खोजकर डिलीवर किए जाएं।
यात्रियों की परेशानी कम करने के लिए मंत्रालय लगातार नज़र बनाए हुए है और हालात सामान्य होने की पुष्टि कर रहा है।
#IndiGo #FlightUpdate #AviationNews #Refund #IndiaNews #TravelUpdate #BreakingNews #IndiGoCrisis #✈️IndiGo फ्लाइट रद्द, सेलेब्स का फूटा गुस्सा😡 #✈️Indigo: सरकार सख्त, हाई लेवल जांच का आदेश😮 #🆕 ताजा अपडेट #🗞️पॉलिटिकल अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स


