कई बार आपने देखा होगा कि आपका पसंदीदा इंसान जो आपसे बहुत प्यार करता है वह आपको लड़ाकु,चिड़ीचिड़ी, क्रोधी,और कम हौसले वाली और जिद्दी लगने लगती है वास्तव में वो बहुत सारी जगहों पर आपको बिना बताए अकेली लड़ रही होती है।और इसीलिए वह थक जाने पर बस आपसे उलझने लगती है.कई बार मन की पीड़ा तन को भी छलनी कर देती है,जब कहने के लिए और दर्द बांटने के लिए सही इंसान नही मिलता तब कोई अंदर से बिखर जाता है। मैंने यह भी जाना,कि दुःख को अगर बहुत देर तक देखा जाए, तो वह सुंदर लगने लगता है...!दुःख, जब सुंदर हो जाता है,तो वह जीवन की सबसे गहरी हकीकत बन जाता है!औरएकांत,उसहकीकत का मौन लय है, जो कहे बिना सब कह देता है!..अब मैं दुखों से डरना नहीं चाहती!मैं उन्हें अपनी हंसी के प्याले में घोल देना चाहती हूँ,अपनी कमी.... #meri jindagi #🙂सत्य वचन #🙂Motivation #💭माझे विचार #👍लाईफ कोट्स

