ShareChat
click to see wallet page
search
सद्गुरु : पिछले 800 से अधिक सालों में नाग की ठीक से प्राण-प्रतिष्ठा नहीं हुई है। नाग का क्या महत्त्व है? दुर्भाग्य से, लोग अक्सर सोचते हैं कि नाग या सांप केवल कोई रेंगने वाला प्राणी है। आज दुनिया के कई हिस्सों में, सांपों को बुरा भी माना जाता है। हालांकि, पूरी दुनिया में बिना किसी अपवाद के - उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका,मेसोपोटामिया, ग्रीस, क्रीट, मध्य एशिया, चीन, और निश्चित रूप से भारत और बाकी एशिया में - सर्प या नाग की पूजा हजारों सालों तक सभ्यता के विकास का एक अटूट अंग रही है। लेकिन पिछले 1500 सालों में, इस नाग पूजा का लोप हुआ है। नाग का संबंध पूजा से नहीं है, बल्कि नई संभावनाओं तक पहुंच से है। एक सांप का, ख़ासकर कोबरा का, महत्वपूर्ण पहलू उसकी बोध की शक्ति है । लोग सोच सकते हैं कि ये एक रेंगने वाला प्राणी है, लेकिन शिव इसे अपने पैरों पर नहीं बल्कि अपने सिर के पास रखते हैं। वो नाग को अपने समान मानते हैं। वो ये बता रहे हैं कि, “बोध और ज्ञान में, वह मेरे समान ही है।” एक अन्य पहलू ये है कि आज का विज्ञान इंसानी दिमाग के भीतर एक सरीसृप दिमाग के होने को स्वीकारता है । ये सरीसृप दिमाग हमारी जीवन-रक्षा प्रवृत्तियों का आधार है। इस दुनिया में जिंदा रहने की हमारी क्षमता मुख्य रूप से इस सरीसृप दिमाग के कारण है। नाग आपके व्यक्तित्व के उस आयाम से जुड़ा हुआ है, ये उस पहलू को सक्रिय करता है ताकि आपकी जीवन-रक्षा प्रक्रिया एक खेल बन जाए। दुनिया में आज मनुष्य जीवन का सबसे दुखद पहलू यह है कि लोग अपना पूरा जीवन केवल जिन्दा रहने में ही लगा देते हैं। मानव जीवन जीविका कमाने के लिए नहीं है; यह इस जीवन को कुछ बनाने के लिए है। आपके दिमाग के दस लाखवें हिस्से के साथ, कीड़े और मकोड़े अपना जीवनयापन करने में सक्षम होते हैं। हालांकि, मानवों को बुद्धि, समझ और अनुभवात्मक गहराई का इतना विशाल बोध होते हुए भी, दुर्भाग्य से ये मानने के लिए मजबूर किया गया है कि उनका पूरा जीवन, जीविका कमाने के लिए है। नाग का काम जीविका कमाने या जीवनयापन की प्रक्रिया को एक बहुत ही सरल और खेल जैसा बनाना है ताकि आपकी बुद्धि को आपके विकास की ओर लगाया जा सके - कैसे हम जो अभी हैं उसकी सीमाओं से परे जा सकें । सद्गुरु सन्निधि बेंगलुरु में नाग की शक्तिशाली उपस्थिति का अनुभव करें। नाग की कृपा प्राप्त करने, नाग दोष दूर करने और सम्पूर्ण खुशहाली के इच्छुक लोगों के लिए कई भेंट उपलब्ध हैं। #sadhguru #sadhguruhindi #nagpanchami
sadhguru - ShareChat
00:11