थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आज एक व्यस्त सड़क देखते ही देखते जमीन में समा गई और रोड पर 50 मीटर गहरा गड्डा बन गया। थाईलैंड के वजीरा अस्पताल के आसपास के इलाके को इस बड़े से सिंकहोल की वजह से खाली कराना पड़ा और ट्रेफ़िक को पूरी तरह से बंद करना पड़ा। हादसे के दौरान कुछ गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं और सड़क पर बने बिजली के खंभे जमीन में समा गए। इस घटना से लोग हैरान रह गए! #थाईलैंड #थाईलैंड अपडेट📢