-
ShareChat
click to see wallet page
@1327329441
1327329441
-
@1327329441
मुझे ShareChat पर फॉलो करें!
#🔴 क्राइम अपडेट दहेज के लिए युवती की हत्या के मामले में इंदरगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना इंदरगढ़ पुलिस ने वांछित चल रहे एक अभियुक्त और एक अभियुक्ता को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि यह मामला 8–9 दिसंबर की रात का है, जहां अर्जुनपुर गांव में श्रद्धा उर्फ रोहिणी नाम की युवती को अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया गया। मांग पूरी न होने पर युवती की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई, इस दौरान उसके पेट में पल रहे तीन माह के गर्भस्थ शिशु की भी मौत हो गई। मृतका के पिता की तहरीर पर पति समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना के क्रम में पुलिस ने आज परशुराम और उसकी पत्नी रानी देवी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों को विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
🔴 क्राइम अपडेट - GUIG அகி5i் কলীন  TKD समाचर कोविड्ग 25d*0 GUIG அகி5i் কলীন  TKD समाचर कोविड्ग 25d*0 - ShareChat
#news #Kannauj आशा बहुओं हवन करती हुई
news - ShareChat
00:15
#news #dharana #Kannauj #आशाबहुओं
news - ShareChat
00:13
#🔴 क्राइम अपडेट #news
🔴 क्राइम अपडेट - पुलिस हिरासत से फरार हुए शातिर को पुलिस ने पकड़ा तमंचा और कारतूस भी गुरसहायगंज कन्नौज ( भास्कर ले जाने के मामले ब्यूरो) | हुए बरामद लड़की में गिरफ्तार हुए थाना ठठिया के गांव २५००० का इनाम था जनखत निवासी शातिर अपराधी १६ घोषित नवंबर की देर रात पुलिस हिरासत से उस समय फरार हा गया था जब उसे जिला जेल अनौगी ले जाया जा रहा मौका देखते ही मोहित ने होमगार्ड धक्का दे दिया और इसके को নান पर 37 থা | # मामले का इनाम घोषित फरार हा गया 25000 और fuet 31ా గTHTTకే दिया T कर था कोतवाली खिलाफ पुलिस उसे तलाश कर रही मुकदमा  दर्ज किया  गया 2 4 और फरार हुए मोहित पर ठठिया गांव থানা निवासी   मोहित २५००० का इनाम घोषित कर दिया कुमार जनखत ক্লীত ক্ষীননালী ৪প্ ক বন্ধ যান उसकी तलाश में लगी पुलिस T से एक नाबालिक बालिका को ले को शुक्रवार रात सफलता मिल गई থা   নিমদ उसके   खिलाफ कोतवाल अजय कुमार अवस्थी एस गया औरे एस आई विनोद कश्यप ने नुल्पिस मुकदमा   दर्ज 16   নননয [/ पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया सूचना   मिलने 4 নল q शातिर अपराधी को तिर्वा रोड एक इसके बाद न्यायालय के आदेश पर गेस्ट हाउस के निकट से ३१५ बोर के एक सिपाही और होमगार्ड उसे जिला जेल अनौगी ले जाया जा रहे थे की तमंचा और कारतूस सहित गिरफ्तार बाइक पंचर हो जाने पर होमगार्ड कर लिया। कोतवाल ने बताया कि मोहित के हाथ में बंधी रस्सी को मोहित पर आधा दर्जन से अधिक पकडे हए पैदल चल रहा संगीन धाराओं के मकदमे दर्ज हैं। की 9TT पुलिस हिरासत से फरार हुए शातिर को पुलिस ने पकड़ा तमंचा और कारतूस भी गुरसहायगंज कन्नौज ( भास्कर ले जाने के मामले ब्यूरो) | हुए बरामद लड़की में गिरफ्तार हुए थाना ठठिया के गांव २५००० का इनाम था जनखत निवासी शातिर अपराधी १६ घोषित नवंबर की देर रात पुलिस हिरासत से उस समय फरार हा गया था जब उसे जिला जेल अनौगी ले जाया जा रहा मौका देखते ही मोहित ने होमगार्ड धक्का दे दिया और इसके को নান पर 37 থা | # मामले का इनाम घोषित फरार हा गया 25000 और fuet 31ా గTHTTకే दिया T कर था कोतवाली खिलाफ पुलिस उसे तलाश कर रही मुकदमा  दर्ज किया  गया 2 4 और फरार हुए मोहित पर ठठिया गांव থানা निवासी   मोहित २५००० का इनाम घोषित कर दिया कुमार जनखत ক্লীত ক্ষীননালী ৪প্ ক বন্ধ যান उसकी तलाश में लगी पुलिस T से एक नाबालिक बालिका को ले को शुक्रवार रात सफलता मिल गई থা   নিমদ उसके   खिलाफ कोतवाल अजय कुमार अवस्थी एस गया औरे एस आई विनोद कश्यप ने नुल्पिस मुकदमा   दर्ज 16   নননয [/ पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया सूचना   मिलने 4 নল q शातिर अपराधी को तिर्वा रोड एक इसके बाद न्यायालय के आदेश पर गेस्ट हाउस के निकट से ३१५ बोर के एक सिपाही और होमगार्ड उसे जिला जेल अनौगी ले जाया जा रहे थे की तमंचा और कारतूस सहित गिरफ्तार बाइक पंचर हो जाने पर होमगार्ड कर लिया। कोतवाल ने बताया कि मोहित के हाथ में बंधी रस्सी को मोहित पर आधा दर्जन से अधिक पकडे हए पैदल चल रहा संगीन धाराओं के मकदमे दर्ज हैं। की 9TT - ShareChat
#🔴 क्राइम अपडेट
🔴 क्राइम अपडेट - ShareChat
00:56
#कानपुर नगर न्यूज़ #news नरवल तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान हंगामा, फरियादी ने खुद पर पेट्रोल छिड़का कानपुर। शनिवार को नरवल तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक फरियादी ने कथित तौर पर न्याय न मिलने का आरोप लगाते हुए अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया। मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह जनता की समस्याएं सुन रहे थे। इसी बीच नरवल थाना क्षेत्र के करबिगवां साढ़ गांव निवासी बउवन सिंह अचानक आगे आया और अपनी शिकायतों पर सुनवाई न होने की बात कहने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, व्यक्ति ने बोतल से अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया, जिससे सभागार में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर तैनात अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने तत्काल हस्तक्षेप करते हुए फरियादी को काबू में लिया और स्थिति को सामान्य किया। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, व्यक्ति को समझाकर शांत कराया गया और वह सुरक्षित है। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे घटनाक्रम की जांच के निर्देश दिए हैं। संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की गई है। अधिकारियों का कहना है कि मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
कानपुर नगर न्यूज़ - ShareChat
🔥 ब्रेकिंग न्यूज़ — फतेहगढ़ 🔥 कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र में बाइक और कार की हल्की टक्कर के बाद मामला अचानक बवाल में बदल गया। टक्कर लगते ही बाइक सवार गिरकर घायल हो गए, जिन्हें कार चालक तुरंत निजी नर्सिंग होम ले गया। इसी दौरान घायल के परिजन पहुंचे और कार चालक से मारपीट शुरू कर दी। सूचना पर पीआरवी सिपाही राहुल मलिक और वीरेंद्र मौके पर पहुंचे और विवाद शांत कराने लगे, लेकिन आरोप है कि घायल के परिजन और कुछ दबंगों ने पीआरवी कर्मचारियों पर भी हमला कर दिया। इस दौरान सिपाहियों से मारपीट की गई और उनकी वर्दी फाड़ दी गई। सिपाही राहुल मलिक ने सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट और वर्दी फाड़ने के आरोप में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। #📰 उत्तर प्रदेश अपडेट #news up police #Farrukhabad
📰 उत्तर प्रदेश अपडेट - ShareChat
00:37
थाना गुरसहायगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने धारा 307 के वांछित आरोपी को धर-दबोचा है। पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय के पर्यवेक्षण में थाना गुरसहायगंज पुलिस ने यह कार्रवाई की है। प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार अवस्थी की टीम ने मु0अ0सं0 355/2013, धारा 307 IPC में वांछित चल रहे आरोपी कलोर पुत्र मुन्शीलाल, निवासी ग्राम सराय प्रयाग, थाना गुरसहायगंज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि यह गिरफ्तारी अभियान आगे भी जारी रहेगा और फरार अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कन्नौज से बड़ी ब्रेकिंग—थाना गुरसहायगंज पुलिस की दबंग कार्रवाई! #कन्नौजब्रेकिंग #थानागुरसहायगंज #कन्नौजपुलिस #अपराधविरुद्धअभियान #SPकन्नौज #ASPकन्नौज #COसदर #307गिरफ्तारी #WantedArrested #UPPoliceAction #BreakingNews #CrimeUpdate #PoliceSuccess #news up police #📰 उत्तर प्रदेश अपडेट
news up police - ShareChat
00:00
थाना गुरसहायगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई — गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार कन्नौज। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के मार्गदर्शन में अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत गुरसहायगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार अवस्थी की टीम ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरोपी आशीष उर्फ करन बाथम को गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य किया है। गिरफ्तार आरोपी 2016 के मु०अ०सं० 305/2016 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था। पुलिस के मुताबिक आरोपी एक शातिर अपराधी है, जिस पर चोरी और अपहरण जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। 🛑 गिरफ्तार अभियुक्त नाम: आशीष उर्फ करन बाथम पिता: अनिल कुमार बाथम निवासी: चकोर गली, कस्बा गुरसहायगंज, जनपद कन्नौज उम्र: लगभग 28 वर्ष पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे माननीय न्यायालय में पेश कर दिया है। #कन्नौज_ब्रेकिंग #कन्नौजपुलिस #UPPolice #GursaiganjNews #PoliceAction #GangsterAct #WantedArrested #CrimeNews #ब्रेकिंग_न्यूज़ #UttarPradeshNews #KannaujUpdate #LawAndOrder #📰 उत्तर प्रदेश अपडेट #news #news up police
📰 उत्तर प्रदेश अपडेट - तथ्यों की दुनियाँ TKD गुरसहायग> समाचार ढूलस स्टेश्न ವ7 nac तथ्यों की दुनियाँ TKD गुरसहायग> समाचार ढूलस स्टेश्न ವ7 nac - ShareChat